राष्ट्रीय जांच एजेंसी (संशोधन) विधेयक 2019 पर लोकसभा में मतदान जारी है.
लोकसभा मॉनसून सत्र: NIA संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पारित
16:16 July 15
NIA संशोधन विधेयक पर मतदान जारी
15:47 July 15
'ये चौकीदार की सरकार है'
गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, 'हमारी चौकीदार की सरकार है. ये सरकार देश की रक्षा करने के लिए आगे रहेगी.'
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ना हमारी सरकार का कर्तव्य है.
15:41 July 15
POTA को नहीं हटाया जाना चाहिए था- अमित शाह
NIA पर संसद में छिड़ी बहस पर आगे बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि पोटा को नहीं हटाया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि इसी वजह से 2004 से 2008 तक देश में आतंकवाद लगातार बढ़ा और फिर UPA को NIA लेकर आना पड़ा.
शाह ने कहा कि कार्रवाई करते वक्त किसी का धर्म नहीं देखा जाता और न देखना चाहिए. उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि तमिल संगठनों पर भी पहले कड़ी कार्रवाई की गई थी.
14:22 July 15
ओवैसी पर भड़के शाह
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस दौरान शाह ने ओवैसी को नसीहत दे डाली कि सदन में दूसरों को भी सुनने की आदत डालिए.
शाह ने कहा, 'जब राजासाहब बोल रहे थे तब क्यों खड़े नहीं हुए. उन्होंने काफी सारी बातें की और नियम के हिसाब से नहीं की हम सुनते रहे. ओवैसी साहब सुनने की भी आदत डालिए, इस तरह से नहीं चलेगा, सुनना पड़ेगा. डरने का सवाल नहीं है. जब दोनों ओर के सदस्य बोल रहे हैं और जब आप किसी मुद्दे को उठाते हो तो जब दोनों ओर के सदस्य बोलें तब उठाना चाहिए. राजासाहब और सत्यपाल दोनों के लिए आपके अलग-अलग परिमाण हैं. डराने का सवाल नहीं है डर जेहन में पड़ा है तो मैं क्या कर सकता हूं.'
12:46 July 15
लोकसभा में एनआईए बिल पेश
गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि आतंकवाद एक जिले, एक राज्य की समस्या नहीं. हमारे दूतावासों या विदेश में हमारी संपत्ति पर आतंकी हमले होने की स्थिति में देश के बाहर जाकर एनआईए को जांच का अधिकार देने के लिए एनआईए बिल लाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद किसी एक जिला, एक राज्य, एक क्षेत्र का विषय नहीं है, ये अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है. हम चाहते हैं एनआईए किसी भी देश में जाकर जांच कर सके, इसलिए इसको और मजबूत बनाना चाहते हैं.
12:37 July 15
लोकसभा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी संशोधन बिल 2019 और सरोगेसी रेगूलेशन बिल 2019 बिल पेश किया गया. विचार तथा पारित करने के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (संशोधन ) विधेयक 2019 को सदन में रखा गया.
12:31 July 15
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मोटर यान संशोधन विधेयक 2019 पारित करने का अनुरोध किया
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये विधेयक पहले लोक सभा में पास हो चुका है. इसे स्टैंडिंग कमिटी के पास भी भेजा गया. यह विषय समवर्ती सूची में होने के कारण केंद्र भी इस पर कानून बना सकता है. इसे लागू करना या न करना राज्य सरकारों पर निर्भर करता है. 5 साल कोशिश करने के बाद भी ये बिल पहले नहीं लाया जा सका. ये लोगों की जान बनाने के लिए है. 18 राज्यों के ट्रांसपोर्ट मंत्रियों ने इस पर विचार किया. संसदीय समितियों में भी विचार किया गया है. इसे पारित करें.
12:30 July 15
मोटर यान संशोधन विधेयक 2019 पेश
लोकसभा में मोटर यान संशोधन विधेयक 2019 पेश किए गया. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने बिल का विरोध किया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि रोजाना चार हजार लोगों की मौत होती है, इसे जरा ध्यान में रखा जाए.
11:17 July 15
लोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. प्रश्नकाल में कॉर्पोरेट कार्य, वित्त, मानव संसाधन विकास, श्रम और रोजगार,पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, कौशल विकास और उद्यमिता, पर्यटन, जनजातीय कार्य मंत्रालयों से प्रश्न पूछे जा रहे हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सवालों के जवाब दिए.
11:11 July 15
लोकसभा मॉनसून सत्र कार्यवाही
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. लोकसभा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी संशोधन बिल और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण बिल पर चर्चा की जाएगी. साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के समक्ष मोटर व्हीकल और सरोगेसी बिल पेश किया जाएगा.
लोकसभा में आज :
- लोकसभा में आज मोटर व्हीकल (संशोधन) बिल 2019 और सरोगेसी रेगूलेशन बिल 2019 बिल पेश किया जाएगा.
- इसके अलावा सदन में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (संशोधन) विधेयक 2019 पर विचार और पारित किए जाने पर चर्चा होगी.
- साथ ही वर्ष 2019-20 के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा और मतदान होगा.
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी संशोधन बिल 2019 पर विचार और पारित किए जाने पर भी चर्चा होगी.
16:16 July 15
NIA संशोधन विधेयक पर मतदान जारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (संशोधन) विधेयक 2019 पर लोकसभा में मतदान जारी है.
15:47 July 15
'ये चौकीदार की सरकार है'
गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, 'हमारी चौकीदार की सरकार है. ये सरकार देश की रक्षा करने के लिए आगे रहेगी.'
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ना हमारी सरकार का कर्तव्य है.
15:41 July 15
POTA को नहीं हटाया जाना चाहिए था- अमित शाह
NIA पर संसद में छिड़ी बहस पर आगे बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि पोटा को नहीं हटाया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि इसी वजह से 2004 से 2008 तक देश में आतंकवाद लगातार बढ़ा और फिर UPA को NIA लेकर आना पड़ा.
शाह ने कहा कि कार्रवाई करते वक्त किसी का धर्म नहीं देखा जाता और न देखना चाहिए. उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि तमिल संगठनों पर भी पहले कड़ी कार्रवाई की गई थी.
14:22 July 15
ओवैसी पर भड़के शाह
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस दौरान शाह ने ओवैसी को नसीहत दे डाली कि सदन में दूसरों को भी सुनने की आदत डालिए.
शाह ने कहा, 'जब राजासाहब बोल रहे थे तब क्यों खड़े नहीं हुए. उन्होंने काफी सारी बातें की और नियम के हिसाब से नहीं की हम सुनते रहे. ओवैसी साहब सुनने की भी आदत डालिए, इस तरह से नहीं चलेगा, सुनना पड़ेगा. डरने का सवाल नहीं है. जब दोनों ओर के सदस्य बोल रहे हैं और जब आप किसी मुद्दे को उठाते हो तो जब दोनों ओर के सदस्य बोलें तब उठाना चाहिए. राजासाहब और सत्यपाल दोनों के लिए आपके अलग-अलग परिमाण हैं. डराने का सवाल नहीं है डर जेहन में पड़ा है तो मैं क्या कर सकता हूं.'
12:46 July 15
लोकसभा में एनआईए बिल पेश
गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि आतंकवाद एक जिले, एक राज्य की समस्या नहीं. हमारे दूतावासों या विदेश में हमारी संपत्ति पर आतंकी हमले होने की स्थिति में देश के बाहर जाकर एनआईए को जांच का अधिकार देने के लिए एनआईए बिल लाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद किसी एक जिला, एक राज्य, एक क्षेत्र का विषय नहीं है, ये अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है. हम चाहते हैं एनआईए किसी भी देश में जाकर जांच कर सके, इसलिए इसको और मजबूत बनाना चाहते हैं.
12:37 July 15
लोकसभा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी संशोधन बिल 2019 और सरोगेसी रेगूलेशन बिल 2019 बिल पेश किया गया. विचार तथा पारित करने के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (संशोधन ) विधेयक 2019 को सदन में रखा गया.
12:31 July 15
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मोटर यान संशोधन विधेयक 2019 पारित करने का अनुरोध किया
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये विधेयक पहले लोक सभा में पास हो चुका है. इसे स्टैंडिंग कमिटी के पास भी भेजा गया. यह विषय समवर्ती सूची में होने के कारण केंद्र भी इस पर कानून बना सकता है. इसे लागू करना या न करना राज्य सरकारों पर निर्भर करता है. 5 साल कोशिश करने के बाद भी ये बिल पहले नहीं लाया जा सका. ये लोगों की जान बनाने के लिए है. 18 राज्यों के ट्रांसपोर्ट मंत्रियों ने इस पर विचार किया. संसदीय समितियों में भी विचार किया गया है. इसे पारित करें.
12:30 July 15
मोटर यान संशोधन विधेयक 2019 पेश
लोकसभा में मोटर यान संशोधन विधेयक 2019 पेश किए गया. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने बिल का विरोध किया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि रोजाना चार हजार लोगों की मौत होती है, इसे जरा ध्यान में रखा जाए.
11:17 July 15
लोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. प्रश्नकाल में कॉर्पोरेट कार्य, वित्त, मानव संसाधन विकास, श्रम और रोजगार,पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, कौशल विकास और उद्यमिता, पर्यटन, जनजातीय कार्य मंत्रालयों से प्रश्न पूछे जा रहे हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सवालों के जवाब दिए.
11:11 July 15
लोकसभा मॉनसून सत्र कार्यवाही
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. लोकसभा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी संशोधन बिल और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण बिल पर चर्चा की जाएगी. साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के समक्ष मोटर व्हीकल और सरोगेसी बिल पेश किया जाएगा.
लोकसभा में आज :
- लोकसभा में आज मोटर व्हीकल (संशोधन) बिल 2019 और सरोगेसी रेगूलेशन बिल 2019 बिल पेश किया जाएगा.
- इसके अलावा सदन में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (संशोधन) विधेयक 2019 पर विचार और पारित किए जाने पर चर्चा होगी.
- साथ ही वर्ष 2019-20 के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा और मतदान होगा.
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी संशोधन बिल 2019 पर विचार और पारित किए जाने पर भी चर्चा होगी.