पुंछ : पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कीरनी कसबा सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए मोर्टार दागे. पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दागे गए मोर्टार रिहायशी इलाको में कई घरों के नजदीक गिरे.
इस गोलाबारी में मंदार पंचायत में मोहम्मद कफील के घर पर मोर्टार गिरने से नुकसान हुआ है, जबकी घर के सदस्य बाल-बाल बच गए. गोलाबारी के बाद पूरी रात इलाके में डर का माहौल बना रहा.
पढ़ें: एनआईए कोर्ट ने लश्कर चीफ हाफिज सईद के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट
जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार शाम से पुंछ जिले के कीरनी कसबा में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों के अलावा रिहायशी इलाको में छोटे हथियारों के साथ मोर्टार से गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं, भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया.