श्रीनगर : पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू कश्मीर के मनकोट और मेंढर सेक्टर में गोलीबारी की.
पाकिस्तान ने सीमा रेखा से सटे इलाके को निशाना बनाया है. फिलहाल भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और वह आए दिन भारत में अशांति फैलाने के लिए सीमापार से गोलीबारी करता रहता है.
इससे पूर्व सोमवार को पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे थे.
पुंछ जिले में किरनी और कस्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी और गोलाबारी सोमवार शाम 6:30 बजे के करीब शुरू हुई. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की .
अच्छी बात यह रही कि भारतीय क्षेत्र में किसी के हताहत होने की सूचना नही है मिली.
दोनों सेक्टरों में रविवार को भी पाकिस्तानी सेना ने लगभग डेढ़ घंटे तक गोलीबारी की थी.