ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: युवाओं को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है PAK

जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने पुलिस मुख्यालय में कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान राज्य में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है, जो पुलिस और सेना के लिए एक बड़ी चुनौती है.

दिलबाग सिंह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:54 PM IST

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान राज्य में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और घाटी के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है, जो एक बड़ी चुनौती है.

हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस और सैन्य बल इन चुनौतियों से निपट लेंगे, क्योंकि वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं.

जम्मू और कश्मीर पुलिस के महानिदेशक यहां पुलिस मुख्यालय में कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के प्रशिक्षु अधिकारियों के एक दल के साथ चर्चा कर रहे थे.

सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और बड़ी संख्या में आतंकवादियों को सीमा के पास लॉन्च पैड पर भेजा गया है.'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल घाटी के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए किया जा रहा है, जो हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस और सुरक्षा बल साथ मिलकर चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर के अधिकतर इलाकों से पाबंदिया हटाई गईं, लैंडलाइन सेवा भी हुई बहाल

सिंह ने कहा, सभी सुरक्षा बलों के साथ पुलिस के रिश्ते बेहद सौहार्दपूर्ण हैं. राज्य में सुरक्षाबलों और पुलिस के बीच सटीक तालमेल है. इस बात की पुष्टि गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है.

उन्होंने कहा कि राज्य के निवासियों के साथ भी पुलिस के अच्छे संबंध हैं, जिससे कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती है.

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान राज्य में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और घाटी के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है, जो एक बड़ी चुनौती है.

हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस और सैन्य बल इन चुनौतियों से निपट लेंगे, क्योंकि वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं.

जम्मू और कश्मीर पुलिस के महानिदेशक यहां पुलिस मुख्यालय में कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के प्रशिक्षु अधिकारियों के एक दल के साथ चर्चा कर रहे थे.

सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और बड़ी संख्या में आतंकवादियों को सीमा के पास लॉन्च पैड पर भेजा गया है.'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल घाटी के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए किया जा रहा है, जो हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस और सुरक्षा बल साथ मिलकर चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर के अधिकतर इलाकों से पाबंदिया हटाई गईं, लैंडलाइन सेवा भी हुई बहाल

सिंह ने कहा, सभी सुरक्षा बलों के साथ पुलिस के रिश्ते बेहद सौहार्दपूर्ण हैं. राज्य में सुरक्षाबलों और पुलिस के बीच सटीक तालमेल है. इस बात की पुष्टि गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है.

उन्होंने कहा कि राज्य के निवासियों के साथ भी पुलिस के अच्छे संबंध हैं, जिससे कानून और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.SRINAGAR DES24
JK-DGP
Pak sustaining terror, using social media to radicalise Valley's youth: JK DGP
         Srinagar, Sep 6 (PTI) Asserting that Pakistan is sustaining terrorism in Jammu and Kashmir, state police chief Dilbagh Singh on Friday said the neighbouring country's use of social media to radicalise the youths in the Valley remains a "big challenge".
         He, however, exuded confidence that the police and the armed forces will rise to the challenge as they had done many times in the past.
         The director general of Jammu and Kashmir Police was interacting with a group of trainee officers from the College of Air Warfare, Secunderabad, at the police headquarters here.
         "Pakistan has been sustaining terrorism in Jammu and Kashmir and a large number of terrorists have been moved to the launch pads across the border," Singh said.
         He said social media was being used by Pakistan to radicalise the young minds in the Valley, which remains a "big challenge for all of us".
         The DGP expressed confidence that the police and the security forces together will be able to meet the challenge.
         "The police enjoy a very cordial relationship with all forces. There is perfect synergy between the security forces and the police in the state. This fact has been recognised even by the senior functionaries in the Ministry of Home Affairs and Ministry of Defence," he said.
         He added that the police also share a good rapport with the state's residents, which helps in management of law and order.
         During the interaction, Additional Director General of Police (ADGP) CID B Srinivas; ADGP Armed S J M Gillani; ADGP Security, Law and Order Munir Ahmad Khan and Inspector General of Police, Kashmir, S P Pani, responded to different queries from the visiting officers, a police spokesperson said.
         Earlier, ADGP Coordination, Police Headquarters, A K Choudhary welcomed the visiting officers, the spokesperson said.
         As part of their one-year training, the officers are taken to the forward areas of Jammu and Kashmir and northeast. PTI TAS
DIV
DIV
09061807
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.