ETV Bharat / bharat

RCEP मुद्दा : सोनिया गांधी के बयान पर पीयूष गोयल का पलटवार

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 1:36 PM IST

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (RCEP) के प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की टिप्पणियों का जवाब देते हुए शनिवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में ही भारत इस समझौते के लिए वार्ता में शामिल हुआ था. जानें पूरा मामला

सोनिया, पीयूष ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रस्तावित RCEP समझौते पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की टिप्पणियों पर पलटवार किया है. गोयल ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में ही भारत इस समझौते के लिए वार्ता में शामिल हुआ था.

गोयल ने शनिवार को ट्वीट किया, 'सोनिया गांधी जी RCEP और एफटीए को लेकर अचानक जाग गई हैं. जब आसियान के साथ एफटीए पर 2010 में हस्ताक्षर हुए थे, तब वह कहां थीं? साथ ही उन्होंने कहा कि जब दक्षिण कोरिया के साथ एफटीए पर 2010 में हस्ताक्षर हुए थे, तब वह कहां थीं? जब मलेशिया के साथ एफटीए ( मुक्त व्यापार क्षेत्र) पर 2011 में हस्ताक्षर हुए थे, जब जापान के साथ 2011 में एफटीए पर हस्ताक्षर हुए थे, तब वह कहां थीं?

etv bharat
पीयूष गोयल द्वारा का ट्वीट

गोयल ने सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, वह तब कहां थी, जब 2004 में राष्ट्रों के साथ व्यापार घाटा 7 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2014 में $ 78 बिलियन हो गया? जब उनकी सरकार ने 2011-12 में चीन के साथ RCEP वार्ता में शामिल होने के लिए भारत को मजबूर किया.'

गोयल ने ट्वीट किया, 'उस समय सोनिया जी कहां थी, जब उनकी सरकार 2007 में भारत-चीन एफटीए पर विचार करने पर सहमत हुई थी? मुझे उम्मीद है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह उनके इस अपमान के खिलाफ बोलेंगे.'

etv bharat
पीयूष गोयल द्वारा का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, 'वह तब कहां थी जब उनकी सरकार ने आसियान देशों के लिए अपना 74 प्रतिशत बाजार खोल दिया था लेकिन इंडोनेशिया जैसे अमीर देशों ने भारत के लिए केवल 50 प्रतिशत बाजार खोला था? वह अमीर देशों को भारी छूट देने के खिलाफ क्यों नहीं बोलीं?

गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने विपक्षी सरकार पर सोमवार को हमला बोला था. उन्होंने एशिया-प्रशांत के 16 देशों के साथ प्रस्तावित आरसीईपी समझौते का उल्लेख करते हुए कहा, 'सरकार के कई निर्णयों से अर्थव्यस्था को कम नुकसान नहीं हुआ था कि अब वह आरसीईपी के माध्यम से बड़ा नुकसान पहुंचाने की तैयारी में है. इससे हमारे किसानों, दुकानदारों, छोटे एवं मझले इकाइयों पर गंभीर दुष्परिणाम होंगे.

ये भी पढ़ें : RCEP से अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाने की तैयारी में है सरकार: सोनिया

पीएम मोदी की RCEP समझौते से 'व्यापक और संतुलित' परिणाम जैसी प्रतिबद्धता पर गोयल ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा है कि RCEP सकारात्मक होना चाहिए, और हम भी लाभदायक (win-win) परिणाम ही चाहेंगे. गोयल ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि RCEP लाभदायक हो, इसके लिए, सतत व्यापार घाटे पर हमारी चिंताओं को दूर करना महत्वपूर्ण है.

क्या है RCEP
RCEP दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौता है. इसमें कुल 16 देश शामिल हैं. इसमें 10 आसियान देश भी शामिल हैं. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी बैकॉक RCEP की बैठक में शामिल होने के लिए मौजूद हैं. बता दें कि RCEP बैठक चार नवंबर को होगी और पीएम मोदी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रस्तावित RCEP समझौते पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की टिप्पणियों पर पलटवार किया है. गोयल ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में ही भारत इस समझौते के लिए वार्ता में शामिल हुआ था.

गोयल ने शनिवार को ट्वीट किया, 'सोनिया गांधी जी RCEP और एफटीए को लेकर अचानक जाग गई हैं. जब आसियान के साथ एफटीए पर 2010 में हस्ताक्षर हुए थे, तब वह कहां थीं? साथ ही उन्होंने कहा कि जब दक्षिण कोरिया के साथ एफटीए पर 2010 में हस्ताक्षर हुए थे, तब वह कहां थीं? जब मलेशिया के साथ एफटीए ( मुक्त व्यापार क्षेत्र) पर 2011 में हस्ताक्षर हुए थे, जब जापान के साथ 2011 में एफटीए पर हस्ताक्षर हुए थे, तब वह कहां थीं?

etv bharat
पीयूष गोयल द्वारा का ट्वीट

गोयल ने सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, वह तब कहां थी, जब 2004 में राष्ट्रों के साथ व्यापार घाटा 7 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2014 में $ 78 बिलियन हो गया? जब उनकी सरकार ने 2011-12 में चीन के साथ RCEP वार्ता में शामिल होने के लिए भारत को मजबूर किया.'

गोयल ने ट्वीट किया, 'उस समय सोनिया जी कहां थी, जब उनकी सरकार 2007 में भारत-चीन एफटीए पर विचार करने पर सहमत हुई थी? मुझे उम्मीद है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह उनके इस अपमान के खिलाफ बोलेंगे.'

etv bharat
पीयूष गोयल द्वारा का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, 'वह तब कहां थी जब उनकी सरकार ने आसियान देशों के लिए अपना 74 प्रतिशत बाजार खोल दिया था लेकिन इंडोनेशिया जैसे अमीर देशों ने भारत के लिए केवल 50 प्रतिशत बाजार खोला था? वह अमीर देशों को भारी छूट देने के खिलाफ क्यों नहीं बोलीं?

गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने विपक्षी सरकार पर सोमवार को हमला बोला था. उन्होंने एशिया-प्रशांत के 16 देशों के साथ प्रस्तावित आरसीईपी समझौते का उल्लेख करते हुए कहा, 'सरकार के कई निर्णयों से अर्थव्यस्था को कम नुकसान नहीं हुआ था कि अब वह आरसीईपी के माध्यम से बड़ा नुकसान पहुंचाने की तैयारी में है. इससे हमारे किसानों, दुकानदारों, छोटे एवं मझले इकाइयों पर गंभीर दुष्परिणाम होंगे.

ये भी पढ़ें : RCEP से अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाने की तैयारी में है सरकार: सोनिया

पीएम मोदी की RCEP समझौते से 'व्यापक और संतुलित' परिणाम जैसी प्रतिबद्धता पर गोयल ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा है कि RCEP सकारात्मक होना चाहिए, और हम भी लाभदायक (win-win) परिणाम ही चाहेंगे. गोयल ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि RCEP लाभदायक हो, इसके लिए, सतत व्यापार घाटे पर हमारी चिंताओं को दूर करना महत्वपूर्ण है.

क्या है RCEP
RCEP दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौता है. इसमें कुल 16 देश शामिल हैं. इसमें 10 आसियान देश भी शामिल हैं. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी बैकॉक RCEP की बैठक में शामिल होने के लिए मौजूद हैं. बता दें कि RCEP बैठक चार नवंबर को होगी और पीएम मोदी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

ZCZC
PRI COM ECO ESPL
.NEWDELHI DCM11
BIZ-RCEP-GOYAL-SONIA
Goyal counters Sonia Gandhi over RCEP remarks, says UPA 'forced India to join' negotiations
         New Delhi, Nov 2 (PTI) Commerce and Industry Minister Piyush Goyal on Saturday countered Congress President Sonia Gandhi's remarks on the proposed mega free trade agreement RCEP, saying it was during the UPA regime when India joined negotiations for this pact.
         In a series of tweets, the minister said, "Smt. Sonia Gandhi ji has suddenly woken up to RCEP and FTAs. So where was she - When FTA with ASEAN was signed in 2010? When FTA with South Korea was signed in 2010? When FTA with Malaysia was signed in 2011? When FTA with Japan was signed in 2011? "
          He further said, "So where was she When her Govt. opened 74% of its market to ASEAN countries but richer countries like Indonesia opened only 50% for India? Why did she not speak against giving larger concessions to richer countries."
          Where was Sonia ji when her Govt agreed to explore an India-China FTA in 2007? I hope ex PM Dr Manmohan Singh will speak up against this insult to him, Goyal said in one of the tweets.
          Gandhi on Saturday launched a blistering attack on the government on the state of economy, saying signing the RCEP agreement will result in "untold hardship" for farmers, shopkeepers and small enterprises.
         "As economic decisions have not damaged the economy enough, it is now ready to deal a body blow to it by signing the Regional Comprehensive Economic Partnership Agreement (RCEP) - the regional free trade agreement of 16 Asian countries," Gandhi said.
          Continuing his attack on Gandhi, Goyal tweeted, "So where was she - When trade deficit with RCEP nations increased from $7 Billion in 2004 to $78 Billion in 2014? When her Govt forced India to join RCEP negotiations with China in 2011-12."
          On Prime Minister expressing commitment "to a comprehensive and balanced outcome" from RCEP negotiations, the minister said, PM @narendramodi ji has highlighted that RCEP must be a win-win We too would like a win-win outcome. We believe that for this, addressing our concerns over unsustainable trade deficits is important.
         RCEP is a trade pact being negotiated amongst 16 countries.
         Talks are going in Bangkok to iron out differences. The commerce minister was also there for the meeting of RCEP trade ministers.
         The trade ministers meeting is precursor to the RCEP leaders' summit, scheduled on November 4 in Bangkok, which will be attended by Prime Minister Narendra Modi.
         The exchange of words on the agreement came at a time when Prime Minister Narendra Modi is in Bangkok to attend the RCEP Summit. PTI RR
MKJ
11022304
NNNN
Last Updated : Nov 3, 2019, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.