ETV Bharat / state

धोखाधड़ी और जबरन धर्म परिवर्तन मामले में गाजियाबाद पुलिस ने मौलवी को किया गिरफ्तार - GHAZIABAD RELIGIOUS CONVERSION CASE - GHAZIABAD RELIGIOUS CONVERSION CASE

Religious Conversion: गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति का धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रची गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद पुलिस ने मौलवी को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने मौलवी को किया गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2024, 6:49 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद के वेव सिटी पुलिस थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मौलवी ने मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को बहला फुसला कर धर्म बदलवाने की कोशिश की. वेव सिटी पुलिस को इस मामले में 19 सितंबर को शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि मौलवी अब्दुल रहमान ने पीड़िता के पति पर मानसिक दबाव डालते हुए उसे वशीकरण में लेने का प्रयास किया और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया. साथ ही आरोपी और उसके साथियों ने धोखाधड़ी करते हुए पीड़िता के पति से लाखों रुपये हड़प लिए.

आरोपी ने पीड़िता के पति की जानकारी के बिना उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए और उसकी कार बेचकर मिले रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वेव सिटी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शरू कर दी. अब इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने मैनुअल इनपुट और अन्य तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद पुलिस ने मौलवी को किया गिरफ्तार (etv bharat)

ग्रामीण पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में आरोपी मौलवी ने बताया कि वह झाड़-फूंक और देसी इलाज करता है. उसने स्वीकार किया कि वह पीड़िता के पति को बहला-फुसलाकर धर्म बदलवाने की योजना बना रहा था. आरोपी ने झाड़-फूंक के नाम पर पीड़िता के पति से 7 लाख रुपये भी हड़प लिए थे. इसके अलावा उसने बताया कि वह पीड़िता के पति को परिवार से अलग कर और इस्लाम धर्म कबूल करवाने के बाद उसका दूसरा निकाह करवाने की साजिश रच रहा था.

बता दें, आरोपी ने यह भी कबूला कि उसने पीड़िता के पति की मानसिक स्थिति का गलत फायदा उठाया. गिरफ्तार मौलवी का नाम अब्दुल रहमान है, जिसकी उम्र 58 वर्ष है. आरोपी बुलंदशहर का रहने वाला है. पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा जारी है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: गाजियाबाद के वेव सिटी पुलिस थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मौलवी ने मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को बहला फुसला कर धर्म बदलवाने की कोशिश की. वेव सिटी पुलिस को इस मामले में 19 सितंबर को शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि मौलवी अब्दुल रहमान ने पीड़िता के पति पर मानसिक दबाव डालते हुए उसे वशीकरण में लेने का प्रयास किया और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया. साथ ही आरोपी और उसके साथियों ने धोखाधड़ी करते हुए पीड़िता के पति से लाखों रुपये हड़प लिए.

आरोपी ने पीड़िता के पति की जानकारी के बिना उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए और उसकी कार बेचकर मिले रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वेव सिटी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शरू कर दी. अब इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने मैनुअल इनपुट और अन्य तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद पुलिस ने मौलवी को किया गिरफ्तार (etv bharat)

ग्रामीण पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में आरोपी मौलवी ने बताया कि वह झाड़-फूंक और देसी इलाज करता है. उसने स्वीकार किया कि वह पीड़िता के पति को बहला-फुसलाकर धर्म बदलवाने की योजना बना रहा था. आरोपी ने झाड़-फूंक के नाम पर पीड़िता के पति से 7 लाख रुपये भी हड़प लिए थे. इसके अलावा उसने बताया कि वह पीड़िता के पति को परिवार से अलग कर और इस्लाम धर्म कबूल करवाने के बाद उसका दूसरा निकाह करवाने की साजिश रच रहा था.

बता दें, आरोपी ने यह भी कबूला कि उसने पीड़िता के पति की मानसिक स्थिति का गलत फायदा उठाया. गिरफ्तार मौलवी का नाम अब्दुल रहमान है, जिसकी उम्र 58 वर्ष है. आरोपी बुलंदशहर का रहने वाला है. पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा जारी है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.