ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार को घेरने की तैयारी, विपक्षी दलों ने की रणनीति पर चर्चा - मोदी सरकार को घेरने की तैयारी

आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, कृषि संकट और क्षेत्रीय समग्र आर्थिक समझौते (RCEP) जैसे मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए विपक्षी दलों की सोमवार को बैठक हुई. बैठक में विपक्ष के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. पढ़ें विस्तार से...

गुलाम नबी आजाद
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 7:46 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के बीच सोमवार को यहां एक बैठक हुई, जिसमें आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, कृषि संकट और क्षेत्रीय समग्र आर्थिक समझौते (आरसीईपी) जैसे मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि इस बैठक देश की 13 समान विचारधारा वाले दलों के बीच हुई. बैठक में बढ़ती बेरोजगारी, आर्थिक और कृषि संकट सहित कई विषयों पर चर्चा की गई.

विपक्षी दलों की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद.

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से कुछ दिनों पहले हुई इस बैठक में कांग्रेस के अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, रणदीप सुरजेवाला, राजीव शुक्ला, द्रमुक के टी.आर. बालू, राजद के मनोज झा, तृणमूल कांग्रेस के नदीमुल हक, भाकपा के डी. राजा, राष्ट्रीय लोक दल के अजित सिंह, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव और रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा आदि नेताओं ने हिस्सा लिया.

हालांकि समाजवादी पार्टी और बसपा के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं थे.

पढ़ें : भारत के लिए RCEP के संभावित परिणाम क्या होंगे, जानें नफा-नुकसान

बता दें कि कांग्रेस की कोशिश है कि आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, कृषि संकट और आरसीईपी आदि मुद्दों पर विपक्ष को लामबंद किया जाए.

मुख्य विपक्षी पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर मंगलवार से जिला एवं प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. अगले महीने वह दिल्ली में बड़ी रैली भी करेगी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

नई दिल्ली : कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के बीच सोमवार को यहां एक बैठक हुई, जिसमें आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, कृषि संकट और क्षेत्रीय समग्र आर्थिक समझौते (आरसीईपी) जैसे मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि इस बैठक देश की 13 समान विचारधारा वाले दलों के बीच हुई. बैठक में बढ़ती बेरोजगारी, आर्थिक और कृषि संकट सहित कई विषयों पर चर्चा की गई.

विपक्षी दलों की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद.

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से कुछ दिनों पहले हुई इस बैठक में कांग्रेस के अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, रणदीप सुरजेवाला, राजीव शुक्ला, द्रमुक के टी.आर. बालू, राजद के मनोज झा, तृणमूल कांग्रेस के नदीमुल हक, भाकपा के डी. राजा, राष्ट्रीय लोक दल के अजित सिंह, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव और रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा आदि नेताओं ने हिस्सा लिया.

हालांकि समाजवादी पार्टी और बसपा के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं थे.

पढ़ें : भारत के लिए RCEP के संभावित परिणाम क्या होंगे, जानें नफा-नुकसान

बता दें कि कांग्रेस की कोशिश है कि आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, कृषि संकट और आरसीईपी आदि मुद्दों पर विपक्ष को लामबंद किया जाए.

मुख्य विपक्षी पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर मंगलवार से जिला एवं प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. अगले महीने वह दिल्ली में बड़ी रैली भी करेगी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL26
OPPN-LD MEETING
Opposition leaders meet to discuss economic issues, RCEP


Senior oppos'
(Eds: Updating with latest developments)
         New Delhi, Nov 4 (PTI) Senior opposition leaders met here on Monday to discuss the slide in the economy as well as the ongoing Regional Comprehensive Economic Partnership (RCEP) negotiations in Bangkok and the agreement's implications for India.
         Congress president Sonia Gandhi and NCP leader Sharad Pawar were not present when the meeting started.
         Ghulam Nabi Azad, Ahmed Patel and Randeep Surjewala of the Congress attended the meeting, which also saw the presence of RLSP chief and former Union minister Upendra Kushwaha, CPI general secretary D Raja, CPI(M)'s T K Rangarajan, RJD leader Manoj Jha, TMC's Nadeem ul Haque, DMK's T R Baalu, and Sharad Yadav.
         There was no representation from the Samajwadi Party, the Bahujan Samaj Party and the Aam Aadmi Party. The meeting was convened by Azad who is the leader of opposition in the Rajya Sabha.
         According to sources, discussions focussed on the joint opposition's strategy to corner the government on poor economic indicators and India's decision to consider signing the RCEP.
         The leaders at the meeting were deliberating on a strategy to take on the government both inside and outside Parliament.
         The Congress plans to hit the streets from Tuesday till November 15 to highlight the "failures" of the BJP government at the Centre on issues such as "economic slowdown, rising unemployment and farm crisis".
         Slamming the RCEP, Sonia Gandhi said on Saturday the agreement will deal a "body blow" to the economy, resulting in "untold hardship" for farmers, shopkeepers and small enterprises. PTI SKC ASK ASK
NSD
NSD
11041526
NNNN
Last Updated : Nov 4, 2019, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.