नई दिल्ली: बीजेपी पर धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश के आरोप लग रहे हैं. इसी बीच लोकसभा चुनाव में पार्टी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया. बयान पर विपक्ष के हमलावर होने के बाद साध्वी ने माफी मांगते हुए बयान को निजी राय बताया. कांग्रेस ने पीएम मोदी और अमित शाह से देश के सामने माफी मांगने की मांग की है.
साध्वी प्रज्ञा के बयान पर चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.
साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे पर दिए बयान के विपक्ष ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. बीजेपी ने प्रज्ञा से स्पष्टीकरण मांगा था और माफी मांगने को कहा था. विवाद बढ़ता देख साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान से पलटी मारी. उन्होंने कहा कि अपने संगठन बीजेपी में निष्ठा रखती हूं. उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन है मेरी लाइन है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि अपने कैंडिडेट के बयान से सिर्फ किनारा कर लेना पार्टी के लिए काफी नहीं है. प्रियंका ने लिखा है कि बीजेपी के राष्ट्रवादी नेताओं को अपना पक्ष साफ करना चाहिए.
इससे पहले बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा है कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा से स्पष्टीकरण की मांग करेगी.
बता दें कि साध्वी ने कहा था कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त था और रहेगा. इस पर बीजेपी का पक्ष रखते हुए जीवीएल ने कहा कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा की राय से सहमत नहीं है. बीजेपी इसकी निंदा करती है.
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोदी जी, अमित शाह जी और मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष को अपना पक्ष रखना चाहिए.
दिग्विजय ने कहा कि इन लोगों को देश से माफी मांगनी चाहिए. मैं प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा करता हूं. नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसका महिमामंडन करना देशभक्ति नहीं बल्कि देशद्रोह है.
वाम दल ने भी ट्वीट कर प्रज्ञा ठाकुर और बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी ने 'भाजपा हटाओ देश बचाओ' का नारा भी दिया है.
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष जयंत पाटील ने एक ट्वीट में लिखा 'बीजेपी कैंडिडेट प्रज्ञा ठाकुर महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का बचाव कर उन्हें देशभक्त बता रही हैं.'
-
Nathuram Godse who has murdered Mahatma Gandhi is being defended by BJP’s candidate Pragya Thakur and is being called a patriot.
— Jayant Patil (@Jayant_R_Patil) May 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
People can now see @BJP4India ’s real face through .@SadhviPragya_MP#NathuramGodse #pragyasinghthakur pic.twitter.com/xRKZWfRy7b
">Nathuram Godse who has murdered Mahatma Gandhi is being defended by BJP’s candidate Pragya Thakur and is being called a patriot.
— Jayant Patil (@Jayant_R_Patil) May 16, 2019
People can now see @BJP4India ’s real face through .@SadhviPragya_MP#NathuramGodse #pragyasinghthakur pic.twitter.com/xRKZWfRy7bNathuram Godse who has murdered Mahatma Gandhi is being defended by BJP’s candidate Pragya Thakur and is being called a patriot.
— Jayant Patil (@Jayant_R_Patil) May 16, 2019
People can now see @BJP4India ’s real face through .@SadhviPragya_MP#NathuramGodse #pragyasinghthakur pic.twitter.com/xRKZWfRy7b
पाटील ने लिखा की जनता अब बीजेपी का असली चेहरा देख सकती है.
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रज्ञा का बयान पूरे देश का अपमान है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए.
सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'आज एक बात तो साफ हो गई है कि भाजपाई गोडसे के सच्चे वंशज हैं. हिंसा की संस्कृति और शहीदों का अपमान..., यह है भाजपाई डीएनए.'
उन्होंने दावा किया, 'भाजपा का हिंसक चेहरा बेनकाब हो गया. आज फिर बापू की विचारधारा पर भाजपाई प्रहार हुआ. प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताकर पूरे देश का अपमान किया है. यह एक ऐसा अक्षम्य अपराध है जिसे देश कभी माफ नहीं कर सकता.'
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त और शहीद हेमंत करकरे को राष्ट्रद्रोही बता रहे हैं.
गोडसे पर साध्वी के बयान से बीजेपी ने किनारा किया
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई ने भी प्रज्ञा के बयान से किनारा कर लिया है. बीजेपी पदाधिकारी लोकेंद्र पराशर ने बताया 'बीजेपी उनके बयान से सहमत नहीं है. पार्टी उनसे बात कर ये जानने की कोशिश करेगी, कि उन्होंने किन हालात में ऐसा बयान दिया है.' उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त नहीं हो सकता है. बता दें कि पराशर मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया सेल प्रभारी हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर प्रज्ञा की आलोचना की. हालांकि उमर ने प्रज्ञा ठाकुर के नाम का जिक्र नहीं किया है. उमर ने अपने ट्वीट में सवाल करते हुए लिखा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त है, तो क्या महात्मा गांधी राष्ट्रद्रोही थे.
इससे पहले प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में स्थानीय न्यूज चैनल से कहा, 'नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे.' उन्होंने कहा, 'गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबां में झांककर देखें.'
प्रज्ञा ने कहा, 'अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जाएगा.' उनसे सवाल किया गया था कि कुछ दिन पहले कमल हासन ने गोडसे को देश का पहला हिन्दू आतंकवादी कहा था, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है.
ये भी पढ़ें: नाथूराम गोडसे स्वतंत्र भारत का पहला उग्रवादी : कमल हासन
बता दें कि कुछ दिनों पहले एवं मशहूर अभिनेता कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के संदर्भ में बयान दिया था. हासन ने कहा था कि 'आजाद भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था.'
गौरतलब है कि हासन एक राजनीतिक दल- मक्कल नीधि मय्यम (MNM) के संस्थापक हैं.
इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई की आतंक निरोधक शाखा (ATS) चीफ हेमंत करकरे को श्राप देने की बात कही थी. बाद में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सख्त रूख को देख प्रज्ञा ने अफसोस जाहिर किया था.
ये भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर ने करकरे पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी
बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को लोकसभा चुनाव-2019 में भोपाल संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
विपक्षी दलों ने बीजेपी के इस कदम पर ध्रुवीकरण की कोशिश का आरोप लगाया है. बता दें कि वर्ष 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर हैं.
(एजेंसी इनपुट)