ETV Bharat / bharat

17 अक्टूबर से फिर शुरू होगा तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन

तेजस ट्रेनों का फिर से परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. 19 मार्च से बंद इन ट्रेनों का संचालन त्योहारी सीजन और यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए किया जा रहा है.

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 8:57 PM IST

operations of tejas express resumes from oct 17
17 से शुरू होगा सुहाना सफर

नई दिल्ली : तेजस ट्रेन से सफर करने को बेताब लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, द इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने बयान जारी किया है कि 17 अक्टूबर से तेजस ट्रेनों की सेवा फिर से शुरू होने जा रही है. आईआरसीटीसी के जारी किए बयान में कहा गया है कि लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद मार्ग पर तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू होगा.

बता दें कि, देश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बाद लागू हुए लॉकडाउन की वजह से तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 19 मार्च से बंद है. आगामी त्योहारी सीजन और यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.

पढ़ें: सावधान! अटल टनल घूमने की है प्लानिंग तो पढ़ लें यह खबर

सभी तरह की तैयारियों को किया जा रहा शुरू

आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि रेल मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद ही दो सबसे लोकप्रिय कॉरपोरेट ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है. इसी सिलसिले में आईआरसीटीसी ने कोविड प्रोटोकॉल के बीच सेवाओं के स्तर और सुरक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारियों को शुरू कर दिया है. आईआरसीटीसी ने बताया कि COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए, एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी जारी की गई है. इसके तहत ट्रेन में लोगों के बीच 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए एक-एक सीट को खाली रखा जाएगा. वहीं ट्रेन में सफर करने से पहले सभी यात्रियों का तापमान भी जांचा जाएगा. इसके अलावा यह भी नियम बनाया गया है कि एक बार सीट पर बैठने के बाद किसी भी यात्री की सीट बदली नहीं जाएगी.

सभी यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी बचाव किट

द इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने कहा कि यात्रा से पहले सभी यात्रियों को बचाव किट भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस किट में सैनेटाइजर, फेस शील्ड, मास्क, और ग्लव्स होंगे. ट्रेन के सभी कोचों को नियमित तौर पर साफ किया जाएगा. आईआरसीटीसी ने यह भी उल्लेख किया कि कोविड-19 महामारी के बीच 'न्यू नॉर्मल' के अनुसार संचालन का प्रबंधन करने और सेवाएं प्रदान करने के लिए तेजस एक्सप्रेस के कर्मचारियों को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

नई दिल्ली : तेजस ट्रेन से सफर करने को बेताब लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, द इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने बयान जारी किया है कि 17 अक्टूबर से तेजस ट्रेनों की सेवा फिर से शुरू होने जा रही है. आईआरसीटीसी के जारी किए बयान में कहा गया है कि लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद मार्ग पर तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू होगा.

बता दें कि, देश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बाद लागू हुए लॉकडाउन की वजह से तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 19 मार्च से बंद है. आगामी त्योहारी सीजन और यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है.

पढ़ें: सावधान! अटल टनल घूमने की है प्लानिंग तो पढ़ लें यह खबर

सभी तरह की तैयारियों को किया जा रहा शुरू

आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि रेल मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद ही दो सबसे लोकप्रिय कॉरपोरेट ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है. इसी सिलसिले में आईआरसीटीसी ने कोविड प्रोटोकॉल के बीच सेवाओं के स्तर और सुरक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारियों को शुरू कर दिया है. आईआरसीटीसी ने बताया कि COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए, एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी जारी की गई है. इसके तहत ट्रेन में लोगों के बीच 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए एक-एक सीट को खाली रखा जाएगा. वहीं ट्रेन में सफर करने से पहले सभी यात्रियों का तापमान भी जांचा जाएगा. इसके अलावा यह भी नियम बनाया गया है कि एक बार सीट पर बैठने के बाद किसी भी यात्री की सीट बदली नहीं जाएगी.

सभी यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी बचाव किट

द इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने कहा कि यात्रा से पहले सभी यात्रियों को बचाव किट भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस किट में सैनेटाइजर, फेस शील्ड, मास्क, और ग्लव्स होंगे. ट्रेन के सभी कोचों को नियमित तौर पर साफ किया जाएगा. आईआरसीटीसी ने यह भी उल्लेख किया कि कोविड-19 महामारी के बीच 'न्यू नॉर्मल' के अनुसार संचालन का प्रबंधन करने और सेवाएं प्रदान करने के लिए तेजस एक्सप्रेस के कर्मचारियों को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.