मंगलुरु/बेंगलुरु : कर्फ्यूग्रस्त मंगलुरु में जाने से रोके जाने पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य सरकार पर नाराजगी जताते हुए इसे 'लोकतंत्र की हत्या' और 'अघोषित आपातकाल' करार दिया है.
मंगलुरु में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई थी.
कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को बेंगलुरु से मंगलुरु जाने का अपना कार्यक्रम उस समय रद्द कर दिया, जब उन्हें पता चला कि उनके चार्टर्ड विमान को हवाई अड्डे पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई है.
पढ़ें : सिद्धरमैया की आपत्तिजनक टिप्पणी, JDS-भाजपा ने की आलोचना
सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे कल दोपहर दो बजे मंगलुरु जाना था, लेकिन मंगलुरु हवाई अड्डे ने कहा कि मेरे चार्टर्ड विमान को उतरने की इजाजत नहीं है, हमें अनुमति से इनकार कर दिया गया, ये लोकतंत्र की हत्या है.'
उन्होंने कहा कि वह सोमवार को मंगलुरु जाएंगे और प्रशासन चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर सकता है.