भुवनेश्वर : 29 अक्टूबर 1999 को आए भयंकर तूफान ने वहां के लोगों का जीवन बदल दिया. गुरुवार को 1999 में आए भयंकर तूफान के 21 साल पूरे हो गए. सुपर साइक्लोन ने 1999 में तटीय जिलों में कहर बरपाया था.
अधिकारिक आकड़ों की बात करें, तो 9885 लोगों की मौतें दिखाई गई थी, जबकि अनौपचारिक स्रोतों ने मौतों के आंकड़ें के 50 हजार से ऊपर होने का अनुमान लगाया था. अकेले जगतसिंहपुर जिले में 8,119 लोग मारे गए थे.
1999 में कम से कम 13 मिलियन लोग इससे प्रभावित हुए थे और तूफान ने 75 हजार से अधिक लोग घायल कर दिया था और 3,15,886 मवेशियों को मौत हो गई थी.
चक्रवात ने राज्य सरकार को भविष्य की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए एक रोडमैप तैयार करने के लिए एक प्रोत्साहन प्रदान किया. परिणामस्वरूप, इसके बाद आपदाओं के दौरान राहत और बचाव अभियान पर जोर दिया गया.