भुवनेश्वर: मिसाइल परीक्षण के क्षेत्र में शुक्रवार को भारत एक और बड़ी कामयाबी हासिल करेगा. डीआरडीओ समुद्र के अंदर परमाणु मिसाइल का परीक्षण करने जा रहा है. यह के-4 मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता 3500 किमी है.
इस परीक्षण के बाद भारत समुद्र के अंदर दुश्मन पर सटीक निशाना (परमाणु हथियारों से लैस) लगाने की कामयाबी हासिल कर लेगा.
(अपडेट जारी है)