नई दिल्ली: सोनभद्र हत्या कांड के पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मिर्जापुर में यूपी प्रशासन द्वारा रोक दिया गया था. इस बात से नाराज नेशनल स्टूडेंट यूनिट आफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के द्वारा उठाया गया कायराना कदम है.
पढ़ें: सोनभद्र घटना: ममता ने भाजपा पर साधा निशाना
इस बारे में ईटीवी भारत ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाखड़ा से बातचीत की. इस दौरान लाखड़ा ने कहा कि प्रियंका गांधी को जब सोनभद्र जाने से रोका गया तब देशभर के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार का विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें सोनभद्र के पीड़ितों से मिलने दिया गया.
अक्षय ने कहा कि योगी सरकार का पूरा प्रशासन प्रदेश में सिर्फ गुंडों को सशक्त करने और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने के लिए लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्म की बात है कि प्रियंका गांधी को सोनभद्र के पीड़ितों से मिलने के लिए रोका दिया गया.