नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय बैठक हुई. भारत-पाक के बीच तनाव और अभिनंदन के पाक से रिहा होने के बाद पहली बार पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की.
इस बैठक में NSA अजित डोवाल, विदेश सचिव वीके गोखले के अलावा रक्षा मामलों की कैबिनेट समिति के सदस्य मौजूद हैं. इसके साथ ही बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए हैं. बैठक में रक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.
बता दें भारत-पाक के बीच जारी तनाव के बीच इससे पहले 28 फरवरी को भी अभिनंदन के रिहा होने से पहले सुरक्षा मामलों पर उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए थे.