कोलकाता : कोरोना वायरस के आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. महामारी की रोकथाम के लिए कई जगहों पर फिर से दुकानों, रेस्तरां और आवागमन बंद किया जा रहा है. इस कड़ी में कोलकाता एयरपोर्ट ने जानकारी दी है कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता की उड़ानें बंद कर दी गई हैं.
जानकारी के मुताबिक छह से 19 जुलाई या फिर अगले आदेश तक उड़ानों का संचालन बंद कर दिया गया है.
उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के आदेशों के मुताबिक राज्य में कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. वहीं बेंगलुरु नगर निगम में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार तड़के पांच बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है.
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि मांस की दुकानों सहित आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति दी जाएगी. वहीं बेवजह घूमते लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.