पलक्कड़ : कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन अभी हमें इस वायरस के प्रति सावधान रहने की जरूरत है. इससे बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करना बहुत जरूरी है. क्योंकि कुछ देशों में कोरोना के दूसरे और तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है.
कोरोना के खतरे के बावजूद केरल के पलक्कड़ में गोविंदपुरम चेक पोस्ट पर लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. गोविंदपुरम चेक पोस्ट केरल के पलक्कड़ जिले को तमिलनाडु से जोड़ने वाली मुख्य चौकियों में से एक है.
इस चेक पोस्ट से हर घंटे सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. हालांकि, अब इस चेक पोस्ट पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है.
बता दें कि केरल में बुनियादी कोविड नियम, जिसमें मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना और वाहनों के केरल में प्रवेश से पहले जागृति पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है.
लेकिन गोविंदपुरम चेक पोस्ट पर इनका पालन नहीं किया जा रहा है. इस चेक पोस्ट पर एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है. वह भी बस खानापूर्ति करने में लगा है.
यह भी पढ़ें- यूपी ने सैनिटाइजर उत्पादन में बनाया इतिहास
यहां लोग अब सार्वजनिक रूप से मास्क न पहने हुए देखे जा सकते हैं. उनमें न कोरोना का खौफ दिख रहा है और न ही वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे हैं. यहां तक कि तमिलनाडु से जाने वाले ड्राइवर और यात्री भी बिना मास्क के गोविंदपुरम इलाके की दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों पर आ-जा रहे हैं.