ETV Bharat / bharat

अगले 13 महीनो में गंगा से संबंधित सभी लंबित परियोजनाएं होंगी पूरी: गडकरी - स्वच्छ गंगा आंदोलन

नितिन गडकरी ने उन सभी राज्य सरकारों की सराहना की जिन्होंने स्वच्छ गंगा आंदोलन में अपना योगदान दिया.

कार्यक्रम के दृश्य.
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 8:49 PM IST

नई दिल्ली : जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले 13 महीनो में गंगा से संबंधित सभी लंबित परियोजनाओं को पूरा कर दिया है. उन्होंने यह बात स्वच्छ गंगा आंदोलन के लिए धन जुटाने के एक कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही.

देखें वीडियो.

गडकरी को बधाई देते हुए, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया, 'गडकरी के नेतृत्व में, भारत अब दुनिया का सबसे तेज राजमार्ग निर्माण वाला देश है और मुझे विश्वास है कि वह मार्च तक सभी गंगा परियोजनाओं को पूरा करने के अपने वादे को पूरा करेंगे.'

नई दिल्ली : जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले 13 महीनो में गंगा से संबंधित सभी लंबित परियोजनाओं को पूरा कर दिया है. उन्होंने यह बात स्वच्छ गंगा आंदोलन के लिए धन जुटाने के एक कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही.

देखें वीडियो.

गडकरी को बधाई देते हुए, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया, 'गडकरी के नेतृत्व में, भारत अब दुनिया का सबसे तेज राजमार्ग निर्माण वाला देश है और मुझे विश्वास है कि वह मार्च तक सभी गंगा परियोजनाओं को पूरा करने के अपने वादे को पूरा करेंगे.'

Intro:Addressing a gathering at the fund raiser event for clean Ganga movement, Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation claimed that all pending Ganga projects will be over in next 13 months. 







.




Body:Applauding contribution of all state governments through which ganga flows, the union minister said, 'so far, 35℅ of projects have been completed. Today, I pledge that all projects on Ganga will be over by next March.'

The Union Minister also expressed his desire to include one crore people in the clean Ganga mission


Conclusion:Hailing Gadkari, Union Finance Minister Arun Jaitley claimed, 'under Gadkari leadership, India is now the fastest highway building country in the world and I am confient that he will also fulfill his promise of completing all the Ganga projects by next March.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.