ETV Bharat / bharat

गडकरी ने चुनावी हलफनामे में 25.12 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की - bjp

नागपुर से लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से मैदान में उतरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराने से पहले अपनी चल अंचल सपंति की घोषणा की.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 2:18 PM IST

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव का टिकट लेने से पहले अपनी 25.12 करोड़ रुपये की चल एंव अंचल सपंति की घोषणा की. बता दें नितिन नागपुर से बीजेपी के उम्मीदवार है.

नितिन ने सोमवार को लोकसभा सीट के लिए अपना नामाकंन पत्र दाखिल करा लिया है. जिसका मतदान 11 अप्रैल को होने जा रहा है. उनके टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार, साल 2013-14 में उनकी कुल आय 2,66,390 रुपये और 2017-18 में 6,40,700 रुपये रही.

वहीं हलफनामे के अनुसार, उनके पास 69,38,691 रुपये की चल संपत्ति जबकि उनकी पत्नी के पास 91,99,160 रुपये की चल संपत्ति है.

पढ़ें: जब सुषमा ने गडकरी को दिया आशीर्वाद, लोगों ने की तारीफ

संयुक्त हिंदू परिवार (एचयूएफ) के नाम पर कुल 66,07,924 रुपये की संपत्ति गडकरी के पास है. तो इस तरह, गडकरी के पास 6,95,98,325 रुपये और उनकी पत्नी के पास 6,48,60,325 रुपये की अचल संपत्ति है. एचयूएफ के नाम पर उनकी कुल 9,40,31,224 रुपये की संपत्ति है.

वहीं गडकरीन ने हाल ही में नागपुर के धपेवाडा में 29 एकड़ की कृषि भूमि अपने पास होने की घोषणा की है जिसमें से 15 एकड़ उनकी पत्नी के नाम पर और 14.60 एकड़ एचयूएफ के नाम पर पंजीकृत है.

गडकरी ने महाल (नागपुर) में एक पैतृक मकान और वरली (मुंबई) में एक एमएलए सोसायटी में एक फ्लैट होने की घोषणा की है.

केंद्रीय मंत्री ने अपने हलफनामे में बताया कि उन्होंने बचत योजना, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और शेयरों में 3,55,510 रुपये निवेश किए हैं. वहीं उनके बैंक खाते में 8,99,111 रुपये हैं. उनकी पत्नी के बैंक खाते में 11,07,909 रुपये हैं.

वरिष्ठ भाजपा नेता पर बैंक का 1,57,21,753 रुपये का कर्ज भी है. गडकरी ने छह कारों की भी घोषणा की है जिनमें से चार उनकी पत्नी के नाम पर हैं.

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव का टिकट लेने से पहले अपनी 25.12 करोड़ रुपये की चल एंव अंचल सपंति की घोषणा की. बता दें नितिन नागपुर से बीजेपी के उम्मीदवार है.

नितिन ने सोमवार को लोकसभा सीट के लिए अपना नामाकंन पत्र दाखिल करा लिया है. जिसका मतदान 11 अप्रैल को होने जा रहा है. उनके टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार, साल 2013-14 में उनकी कुल आय 2,66,390 रुपये और 2017-18 में 6,40,700 रुपये रही.

वहीं हलफनामे के अनुसार, उनके पास 69,38,691 रुपये की चल संपत्ति जबकि उनकी पत्नी के पास 91,99,160 रुपये की चल संपत्ति है.

पढ़ें: जब सुषमा ने गडकरी को दिया आशीर्वाद, लोगों ने की तारीफ

संयुक्त हिंदू परिवार (एचयूएफ) के नाम पर कुल 66,07,924 रुपये की संपत्ति गडकरी के पास है. तो इस तरह, गडकरी के पास 6,95,98,325 रुपये और उनकी पत्नी के पास 6,48,60,325 रुपये की अचल संपत्ति है. एचयूएफ के नाम पर उनकी कुल 9,40,31,224 रुपये की संपत्ति है.

वहीं गडकरीन ने हाल ही में नागपुर के धपेवाडा में 29 एकड़ की कृषि भूमि अपने पास होने की घोषणा की है जिसमें से 15 एकड़ उनकी पत्नी के नाम पर और 14.60 एकड़ एचयूएफ के नाम पर पंजीकृत है.

गडकरी ने महाल (नागपुर) में एक पैतृक मकान और वरली (मुंबई) में एक एमएलए सोसायटी में एक फ्लैट होने की घोषणा की है.

केंद्रीय मंत्री ने अपने हलफनामे में बताया कि उन्होंने बचत योजना, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और शेयरों में 3,55,510 रुपये निवेश किए हैं. वहीं उनके बैंक खाते में 8,99,111 रुपये हैं. उनकी पत्नी के बैंक खाते में 11,07,909 रुपये हैं.

वरिष्ठ भाजपा नेता पर बैंक का 1,57,21,753 रुपये का कर्ज भी है. गडकरी ने छह कारों की भी घोषणा की है जिनमें से चार उनकी पत्नी के नाम पर हैं.

Intro:Body:

headline -मोदी बताएं कि वह 'न्याय' योजना के पक्षधर हैं या विरोधी: कांग्रेस

नई दिल्ली. कांग्रेस ने 'न्यूनतम आय योजना' (न्याय) के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने के चुनावी वादे के लेकर भाजपा के हमले पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह गरीबी पर वार करने वाले इस प्रस्तावित कदम के पक्षधर हैं या विरोधी हैं.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि 72000 हजार रुपये परिवार की गृहणी के खाते में डाले जाएंगे.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ' यह योजना महिला केंद्रित होगी. इसके तहत पैसा घर की गृहणी के खाते में जमा कराया जाएगा.' 

सुरजेवाला ने कहा कि इस योजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को बराबर न्याय मिलेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत सबसे गरीब, पांच करोड़ परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे.

उन्होंने कहा, ' मोदी जी बताइए, आप न्याय के पक्षधर हैं या विरोधी? क्योंकि आपके मंत्री इसका विरोध कर रहे हैं.' 

सुरजेवाला ने सवाल किया, ' पाखण्ड का सहारा लेने वाले मोदी जी कुछ पूंजीपतियों को 3.17 लाख करोड़ रुपये दे सकते हैं, लेकिन गरीबों को 72 हजार रुपये देने में विरोध क्यों है?' 

उन्होंने आरोप लगाया, 'मोदी जी और भाजपा हमेशा गरीबों के खिलाफ खड़े रहे हैं. नरेंद्र मोदी, गरीब विरोधी.' 

प्रस्तावित योजना की वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा आलोचना किए जाने के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, 'उनके बोगस ब्लॉग मंत्री जी मिथ्या प्रचार कर रहे हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम न्याय को लागू करने के साथ ही मनरेगा और दूसरी सभी कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे.' 

कांग्रेस के 'न्याय' के वादे की नीति आयोग द्वारा आलोचना किये जाने पर सुरजेवाला ने दावा किया कि नीति आयोग अब 'राजनीति आयोग' बन गया है.



दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश के हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये दिए जायंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.