ETV Bharat / bharat

SDG सूचकांक रिपोर्ट : केरल, हिमाचल व आंध्र प्रदेश की  प्रगति सबसे अच्छी - एसडीजी

सतत विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) की दिशा में राज्यों की प्रगति संबंधी नीति आयोग की इस साल की रपट में केरल, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों के रूप में उभरे हैं जबकि बिहार, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
नीति आयोग की एसडीजी रिपोर्ट.
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 10:20 PM IST

नई दिल्ली : सतत विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) की दिशा में राज्यों की प्रगति संबंधी नीति आयोग की इस साल की रिपोर्ट में केरल, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों के रूप में उभरे हैं.

नीति आयोग की एसडीजी सूचकांक रिपोर्ट में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में राज्यों की प्रगति के आधार उनके प्रदर्शन को आंका जाता है और उनकी रैंकिंग की जाती है.

एसडीजी भारत सूचकांक-2019 के अनुसार बिहार, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने सूचकांक जारी करते हुए कहा, 'संयुक्त राष्ट्र का 2030 का एसडीजी लक्ष्य भारत के बिना कभी भी हासिल नहीं किया जा सकता. हम सतत विकास के संयुक्त राष्ट्र में तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.'

रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश, ओड़िशा और सिक्किम में 2018 के मुकाबले अच्छी प्रगति देखने को मिली जबकि गुजरात जैसे राज्यों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ.

भारत का इस मामले में समग्र प्राप्तांक सुधर कर 2019 में 60 पर पहुंच गया, जो 2018 में 57 था.

नीति आयोग द्वारा तैयार एसडीजी-भारत-सूचकांक में संयुक्त राष्ट्र की एसडीजी के 17 क्षेत्रों में से 16 को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें-नीति आयोग के सदस्य ने कहा, जीएसटी की सिर्फ दो दरें हों, बार-बार नहीं हो बदलाव

सूचकांक तैयार करते समय राज्यों के प्रदर्शन को 100 संकेतकों की तात्कालिक स्थिति का आकलन किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने ऐसे 306 संकेतकों की पहचान की है.

नई दिल्ली : सतत विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) की दिशा में राज्यों की प्रगति संबंधी नीति आयोग की इस साल की रिपोर्ट में केरल, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों के रूप में उभरे हैं.

नीति आयोग की एसडीजी सूचकांक रिपोर्ट में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में राज्यों की प्रगति के आधार उनके प्रदर्शन को आंका जाता है और उनकी रैंकिंग की जाती है.

एसडीजी भारत सूचकांक-2019 के अनुसार बिहार, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने सूचकांक जारी करते हुए कहा, 'संयुक्त राष्ट्र का 2030 का एसडीजी लक्ष्य भारत के बिना कभी भी हासिल नहीं किया जा सकता. हम सतत विकास के संयुक्त राष्ट्र में तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.'

रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश, ओड़िशा और सिक्किम में 2018 के मुकाबले अच्छी प्रगति देखने को मिली जबकि गुजरात जैसे राज्यों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ.

भारत का इस मामले में समग्र प्राप्तांक सुधर कर 2019 में 60 पर पहुंच गया, जो 2018 में 57 था.

नीति आयोग द्वारा तैयार एसडीजी-भारत-सूचकांक में संयुक्त राष्ट्र की एसडीजी के 17 क्षेत्रों में से 16 को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें-नीति आयोग के सदस्य ने कहा, जीएसटी की सिर्फ दो दरें हों, बार-बार नहीं हो बदलाव

सूचकांक तैयार करते समय राज्यों के प्रदर्शन को 100 संकेतकों की तात्कालिक स्थिति का आकलन किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने ऐसे 306 संकेतकों की पहचान की है.

Intro:New Delhi: Kerala, Himachal Pradesh, Andhra Pradesh, Tamil Nadu and Telangana have topped the list of states on the Sustainable Development Goals (SDG) Index 2019-20 launched by NITI Aayog here on Monday.


Uttar Pradesh, Sikkim, and Odisha have shown maximum improvement. UP has improved its score from 42 in 2018 to 55 in 2019. While Bihar is the worst performer on the SDG India Index.


Body:Addressing the media, NITI Aayog Vice Chairman Dr Rajiv Kumar said, "this year no State has scored below 50 out of 100 score. Many states even scored 100 on some parameters. Although, nutrition and gender equality continue to be problem areas for the country which require a more focused approach."

Renata Dessallien, UN resident coordination on SDG Index 2019-20 said that it is not just another index. Number of indicators expanded from earlier 62 to 100. This index is necessary to push the progress of the nation. The composite score moved from 57 to 60, which is important.




Conclusion:NITI Aayog also launched the Dashboard 2019-20. The SDG India Index and Dashboard track the progress of States and rank all States and Union Territories on 100 indicators drawn from Ministry of Statistics and Programme Implementation's National Indicator Framework, comprising 306 indicators.

It indicates where the country and its states and UTs currently are on SDG implementation. It also charts the distance to be travelled to reach the SDG targets. The Index covers 16 out of 17 SDGs and a qualitative assessment on Goal 17.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.