ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में नाव पलटने से 10 ग्रामीणों की मौत, 16 बचाए गए

महाराष्ट्र के सांगली जिला में ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 3:10 PM IST

पुणेः महाराष्ट्र के सांगली जिले में ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई. पलुस ब्लॉक के भामनाल के पास गुरुवार को हुए इस हादसे में 10 ग्रामीणों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में करीब चार लोग लापता बताए जा रहे हैं.

इस नाव में 27-30 ग्रामीण सवार थे.

पढे़ंःआजाद का डोभाल पर निशाना, बोले- पैसे दे कर आप किसी को भी साथ ला सकते हैं

प्रशासन ने 16 लोगों को बचा लिया है बाकी ग्रामीणों की तलाश की जा रही है. पुणे के डिविजनल कमिश्‍नर दीपक महिस्‍कर ने बताया कि 16 लोगों को बचा लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि हादसा सांगली जिले के पलुस ब्‍लॉक के भमनाल में हुआ.

महाराष्ट्र पुलिस के विशेष महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) मिलिंद भारम्बे ने बताया कि यह स्थानीय लोगों की एक बचाव नाव थी, जो बाढ़ वाले क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश कर रहे थे.

बता दें कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से महाराष्‍ट्र के कई इलाकों में भीषण बाढ़ की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है. इससे यहां के रहने वाले लोगों का जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित है लेकिन बाढ़ खत्म हो नहीं रही है.

इस पर रक्षा मंत्रालय का कहना है कि लगातार बारिश और जलाशयों के पानी छोड़े जाने के कारण महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. दोनों राज्यों में प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं इसके लिए सेना सेना भी मदद कर रही है.

नाव से पलटे लोगों की तलाश एनएनडीआरएफ टीम लगातार कर रही है. अभी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल ने अभी तक 16 लोगों को सुरक्षित बचाया है.

भयंकर बाढ़ को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने गुजरात और ओडिशा से भी राहत और बचाव कार्य के लिए स्पेशल टीम की मांग की है.

पुणेः महाराष्ट्र के सांगली जिले में ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई. पलुस ब्लॉक के भामनाल के पास गुरुवार को हुए इस हादसे में 10 ग्रामीणों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में करीब चार लोग लापता बताए जा रहे हैं.

इस नाव में 27-30 ग्रामीण सवार थे.

पढे़ंःआजाद का डोभाल पर निशाना, बोले- पैसे दे कर आप किसी को भी साथ ला सकते हैं

प्रशासन ने 16 लोगों को बचा लिया है बाकी ग्रामीणों की तलाश की जा रही है. पुणे के डिविजनल कमिश्‍नर दीपक महिस्‍कर ने बताया कि 16 लोगों को बचा लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि हादसा सांगली जिले के पलुस ब्‍लॉक के भमनाल में हुआ.

महाराष्ट्र पुलिस के विशेष महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) मिलिंद भारम्बे ने बताया कि यह स्थानीय लोगों की एक बचाव नाव थी, जो बाढ़ वाले क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश कर रहे थे.

बता दें कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से महाराष्‍ट्र के कई इलाकों में भीषण बाढ़ की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है. इससे यहां के रहने वाले लोगों का जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित है लेकिन बाढ़ खत्म हो नहीं रही है.

इस पर रक्षा मंत्रालय का कहना है कि लगातार बारिश और जलाशयों के पानी छोड़े जाने के कारण महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. दोनों राज्यों में प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं इसके लिए सेना सेना भी मदद कर रही है.

नाव से पलटे लोगों की तलाश एनएनडीआरएफ टीम लगातार कर रही है. अभी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल ने अभी तक 16 लोगों को सुरक्षित बचाया है.

भयंकर बाढ़ को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने गुजरात और ओडिशा से भी राहत और बचाव कार्य के लिए स्पेशल टीम की मांग की है.

Intro:Body:

Deepak Mhaisekar, Divisional Comissioner of Pune Division: A boat overturned near Bhamnal in Palus block of Sangli district. There were 27-30 villagers on that boat. So far, 9 bodies have been recovered, and 16 people have been rescued. Rest still missing.



Deepak Mhaisekar, Divisional Comissioner of Pune Division: A boat overturned near Bhamnal in Palus block of Sangli district. There were 27-30 villagers on that boat. So far, 9 bodies have been recovered, and 16 people have been rescued. Rest still missing.


Conclusion:
Last Updated : Aug 8, 2019, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.