उत्तरकाशीः उत्तराखंड का नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) अगले साल एक और नया कीर्तिमान रचने जा रहा है. इसके 30 युवक-युवतियां एक साथ विश्व की चार सबसे ऊंची चोटियों का आरोहण करेंगे. इस एक्सपीडिशन के लिए संस्थान की ओर से देश के 50 युवक-युवतियों को जम्मू के पहलगाम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य अमित बिष्ट ने Etv Barat को बताया कि युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और इंडियन एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन की ओर से उनके संस्थान को जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः अंबाला में IAF का जगुआर पक्षी से टकराया, पायलट ने करवाई इमरजेंसी लैंडिंग
इसके लिए देश के 50 युवक-युवतियों को जम्मू के पहलगाम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन 50 युवाओं में से ही विश्व की चार चोटियों के आरोहण के लिए पर्वतारोहियों का चयन किया जाएगा. ये लोग उत्तरकाशी के द्रोपदी स्थित डांडा चोटी का आरोहण करेंगे. उसके बाद चयन की प्रक्रिया होगी.
कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि जिन युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा. उन्हें 2020 तक कठिन प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये लोग माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर), माउंट ल्होत्से (8,518), माउंट नुप्तसे (7,861), माउंट पुमोरी (7,161) का आरोहण करेंगे. बिष्ट ने बताया कि 28 जनवरी को सभी चयनित पर्वतारोही उत्तरकाशी पहुंचेगे.