ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु : आईएसआईएस मामले में 17 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर - भारत में आतंकी हमले

एनआईए ने भारत में कथित तौर पर आतंकी हमले करने के लिए आतंकवादी समूह बनाने के आरोप में 17 साजिशकर्ताओं के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम और शस्त्र अधिनियम से संबंधित धाराओं में आरोप-पत्र दायर किया गया.

nia-files-chargesheet-against-17-allegedly-involved-in-isis-activities
एनआईए ने 17 साजिशकर्ताओं के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 2:52 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को उन 17 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिन्होंने कथित तौर पर भारत में आतंकी हमले करने के लिए आतंकवादी समूह बनाया और दक्षिणी राज्यों में आईएसआईएस की गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल थे.

nia-files-chargesheet-against-17-allegedly-involved-in-isis-activities
प्रेस रिलीज

अधिकारियों ने बताया कि महबूब पाशा, खाजा मोइद्दीन और एम सादिक बाशा समेत आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम और शस्त्र अधिनियम से संबंधित धाराओं में बेंगलुरु की एक विशेष एनआईए अदालत में आरोप-पत्र दायर किया गया.

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि 17 प्रमुख साजिशकर्ताओं ने आईएसआईएस आतंकवादियों ने बेंगलुरु के पाशा और तमिलनाडु में कुड्डालूर के मोइद्दीन की पहल पर आतंकी समूह बनाया, ताकि भारत और खासकर तमिलनाडु व कर्नाटक में आईएसआईएस की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके.

पढ़ें- एनआईए ने आईएस खुरासान के साथ कथित संबंध को लेकर पुणे से दो लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि मोइद्दीन और बाशा के साथ मिलकर पाशा ने आईएसआईएस की गतिविधियों को देश में फैलाने के लिए एक आतंकी संगठन बनाया और बेंगलुरु का संगठन अलहिंद भारत में प्रतिबंधित आईएसआईएस इस काम में साथ दिया.

उन्होंने कहा कि अपनी साजिश को आगे बढ़ाने के लिए पाशा और मोइद्दीन ने कुछ युवकों को भर्ती किया और हथियार, गोला-बारूद व शक्तिशाली आईईडी बनाने के लिए बड़ी संख्या में विस्फोटक इकट्ठा किए.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को उन 17 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिन्होंने कथित तौर पर भारत में आतंकी हमले करने के लिए आतंकवादी समूह बनाया और दक्षिणी राज्यों में आईएसआईएस की गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल थे.

nia-files-chargesheet-against-17-allegedly-involved-in-isis-activities
प्रेस रिलीज

अधिकारियों ने बताया कि महबूब पाशा, खाजा मोइद्दीन और एम सादिक बाशा समेत आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम और शस्त्र अधिनियम से संबंधित धाराओं में बेंगलुरु की एक विशेष एनआईए अदालत में आरोप-पत्र दायर किया गया.

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि 17 प्रमुख साजिशकर्ताओं ने आईएसआईएस आतंकवादियों ने बेंगलुरु के पाशा और तमिलनाडु में कुड्डालूर के मोइद्दीन की पहल पर आतंकी समूह बनाया, ताकि भारत और खासकर तमिलनाडु व कर्नाटक में आईएसआईएस की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके.

पढ़ें- एनआईए ने आईएस खुरासान के साथ कथित संबंध को लेकर पुणे से दो लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि मोइद्दीन और बाशा के साथ मिलकर पाशा ने आईएसआईएस की गतिविधियों को देश में फैलाने के लिए एक आतंकी संगठन बनाया और बेंगलुरु का संगठन अलहिंद भारत में प्रतिबंधित आईएसआईएस इस काम में साथ दिया.

उन्होंने कहा कि अपनी साजिश को आगे बढ़ाने के लिए पाशा और मोइद्दीन ने कुछ युवकों को भर्ती किया और हथियार, गोला-बारूद व शक्तिशाली आईईडी बनाने के लिए बड़ी संख्या में विस्फोटक इकट्ठा किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.