ETV Bharat / bharat

बिहार : दरभंगा में खाद्य उत्पाद और औषधि के लिए वरदान 'मिरेकल नट' - औषधी के लिए वरदान

मखाना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने सिंघाड़ा की नई किस्म का विकास किया है. लाल और हरे रंग के बिना कांटे वाले इस सिंघाड़े की कई विशेषताएं हैं. खाद्य उत्पाद से लेकर औषधि बनाने तक में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ईटीवी भारत ने मखाना अनुसंधान केंद्र में विकसित सिंघाड़े की खेती का जायजा लिया. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट...

darbhanga
सिंघाड़ा की नई किस्म
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 9:52 AM IST

दरभंगा (बिहार) : मखाना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जिस सिंघाड़े की नई किस्म को विकसित किया है, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी ब्रांडिंग की अपार संभावनाएं हैं. पहली बार इस सिंघाड़ा की खेती दरभंगा, मधुबनी और उसके आसपास के इलाकों के कुछ किसानों ने की है और इससे उन्हें काफी लाभ हुआ है. इसकी खूबियों को देखते हुए इसे वैज्ञानिकों ने 'मिरेकल नट' नाम दिया है.

सिंघाड़े की नई किस्म विकसित

'मिरेकल नट' की कई विशेषताएं
सिंघाड़ा के इस नई किस्म का विकास करने वाले मखाना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. बी.आर जाना ने बताया कि ये सिंघाड़ा पारंपरिक तौर पर उपजाए जाने जाने वाले कांटे वाले सिंघाड़े से अलग है. उन्होंने कहा कि इस सिंघाड़े का साइज बड़ा होता है और सामान्य सिंघाड़े की तुलना में इसकी उपज भी दोगुनी होती है.

darbhanga
मिरेकल नट

इस सिंघाड़े की खेती से न सिर्फ किसानों को दोगुना फायदा हो रहा है, बल्कि इसका इस्तेमाल औषधि बनाने में भी किया जा सकता है. अगर सरकार इस मखाने की मार्केटिंग और इससे औषधीय उत्पाद बनाने की व्यवस्था करे तो इसकी ब्रांडिंग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो सकती है- डॉ.बी.आर.जाना, वैज्ञानिक, मखाना अनुसंधान केंद्र

darbhanga
सिंघाड़ा की नई किस्म

कुपोषण और मोटापे से रखे दूर
नए किस्म के सिंघाड़े की उपज सामान्य सिंघाड़े से दोगुनी होती है. केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. बी. आर. जाना और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट मुरारी महाराज ने दावा किया है कि इसमें कुपोषण और मोटापा भगाने की क्षमता है. साथ ही ये ब्लड प्रेशर और डायबिटिज को भी नियंत्रित करता है.

darbhanga
औषधी के लिए वरदान मिरेकल नट

पढ़ें : किसानों के 'फाइव स्टार' वाले लंगर पर भाजपा का तंज

सिंघाड़ा खाने से होते हैं निरोग
नए किस्म के सिंघाड़े में मैग्नीशियम, विटामिन बी1, एडिबल फाइबर और एक तरह का एमिनो एसिड होता है जो मोटापा और कुपोषण दूर करता है. इसके अलावा इस सिंघाड़े में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने का गुण भी है.

darbhanga
मखाना अनुसंधान केंद्र

सामान्य खेती की तुलना में दोगुनी उपज
नए तरह के सिंघाड़ा की खेती करने वाले सदर प्रखंड के रानीपुर गांव के किसान मिथुन कुमार यादव ने कहा, उन्होंने इस बार ये सिंघाड़ा उगाया था. उन्होंने कहा, इस सिंघाड़े की किस्म का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 10 से 12 क्विंटल हुआ है, जो पारंपरिक सिंघाड़े की खेती से दोगुना है. किसानों को इस सिंघाड़े की खेती करनी चाहिए.

दरभंगा (बिहार) : मखाना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जिस सिंघाड़े की नई किस्म को विकसित किया है, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी ब्रांडिंग की अपार संभावनाएं हैं. पहली बार इस सिंघाड़ा की खेती दरभंगा, मधुबनी और उसके आसपास के इलाकों के कुछ किसानों ने की है और इससे उन्हें काफी लाभ हुआ है. इसकी खूबियों को देखते हुए इसे वैज्ञानिकों ने 'मिरेकल नट' नाम दिया है.

सिंघाड़े की नई किस्म विकसित

'मिरेकल नट' की कई विशेषताएं
सिंघाड़ा के इस नई किस्म का विकास करने वाले मखाना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. बी.आर जाना ने बताया कि ये सिंघाड़ा पारंपरिक तौर पर उपजाए जाने जाने वाले कांटे वाले सिंघाड़े से अलग है. उन्होंने कहा कि इस सिंघाड़े का साइज बड़ा होता है और सामान्य सिंघाड़े की तुलना में इसकी उपज भी दोगुनी होती है.

darbhanga
मिरेकल नट

इस सिंघाड़े की खेती से न सिर्फ किसानों को दोगुना फायदा हो रहा है, बल्कि इसका इस्तेमाल औषधि बनाने में भी किया जा सकता है. अगर सरकार इस मखाने की मार्केटिंग और इससे औषधीय उत्पाद बनाने की व्यवस्था करे तो इसकी ब्रांडिंग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो सकती है- डॉ.बी.आर.जाना, वैज्ञानिक, मखाना अनुसंधान केंद्र

darbhanga
सिंघाड़ा की नई किस्म

कुपोषण और मोटापे से रखे दूर
नए किस्म के सिंघाड़े की उपज सामान्य सिंघाड़े से दोगुनी होती है. केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. बी. आर. जाना और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट मुरारी महाराज ने दावा किया है कि इसमें कुपोषण और मोटापा भगाने की क्षमता है. साथ ही ये ब्लड प्रेशर और डायबिटिज को भी नियंत्रित करता है.

darbhanga
औषधी के लिए वरदान मिरेकल नट

पढ़ें : किसानों के 'फाइव स्टार' वाले लंगर पर भाजपा का तंज

सिंघाड़ा खाने से होते हैं निरोग
नए किस्म के सिंघाड़े में मैग्नीशियम, विटामिन बी1, एडिबल फाइबर और एक तरह का एमिनो एसिड होता है जो मोटापा और कुपोषण दूर करता है. इसके अलावा इस सिंघाड़े में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने का गुण भी है.

darbhanga
मखाना अनुसंधान केंद्र

सामान्य खेती की तुलना में दोगुनी उपज
नए तरह के सिंघाड़ा की खेती करने वाले सदर प्रखंड के रानीपुर गांव के किसान मिथुन कुमार यादव ने कहा, उन्होंने इस बार ये सिंघाड़ा उगाया था. उन्होंने कहा, इस सिंघाड़े की किस्म का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 10 से 12 क्विंटल हुआ है, जो पारंपरिक सिंघाड़े की खेती से दोगुना है. किसानों को इस सिंघाड़े की खेती करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.