ETV Bharat / bharat

16 अक्टूबर को घोषित होगा नीट का परिणाम : निशंक

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:54 PM IST

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सोमवार को बताया की कि इस बार नीट परीक्षा के परिणाम की घोषणा 16 अक्तूबर को होगी. इस बार कोरोना की वजह से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई थी.

neet-result-declared-on-16-oct
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने दी जानकारी

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम की घोषणा 16 अक्टूबर को की जायेगी. कोविड-19 संक्रमण और कंटेनमेंट जोन के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सके छात्रों को 14 अक्टूबर को इसमें शामिल होने का एक मौका दिया जाएगा.

निशंक ने किया ट्वीट

निशंक ने ट्वीट किया कि डीजी_एनटीए 16 अक्टूबर 2020 को नीट परिणाम की घोषणा करेगा. परिणामों का सटीक समय बाद में सूचित किया जाएगा. मैं सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देता हूं. बता दें, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदमों के बीच 13 सितम्बर को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी.

11 भाषाओं में आयोजित हुई थी परीक्षा

इस वर्ष 11 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में यह परीक्षा कराई गई थी. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 77 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी में, लगभग 12 प्रतिशत ने हिंदी में और 11 प्रतिशत ने अन्य भाषाओं में परीक्षा दी. इससे पहले महामारी के कारण दो बार परीक्षा को स्थगित किया गया था.

पढ़ें: एहतियात के साथ नीट परीक्षा देने पहुंचे लगभग 90 प्रतिशत छात्र

पहले 26 जुलाई को होनी थी नीट परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने महामारी के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन कराया था. एनटीए ने भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के वास्ते इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3,862 कर दी थी, जबकि 2019 में यह संख्या 2,546 थी. नीट परीक्षा वैसे तीन मई को निर्धारित थी, लेकिन बाद में परीक्षा को 26 जुलाई को कराने और फिर 13 सितम्बर को कराया जाना तय किया गया था.

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम की घोषणा 16 अक्टूबर को की जायेगी. कोविड-19 संक्रमण और कंटेनमेंट जोन के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सके छात्रों को 14 अक्टूबर को इसमें शामिल होने का एक मौका दिया जाएगा.

निशंक ने किया ट्वीट

निशंक ने ट्वीट किया कि डीजी_एनटीए 16 अक्टूबर 2020 को नीट परिणाम की घोषणा करेगा. परिणामों का सटीक समय बाद में सूचित किया जाएगा. मैं सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देता हूं. बता दें, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदमों के बीच 13 सितम्बर को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी.

11 भाषाओं में आयोजित हुई थी परीक्षा

इस वर्ष 11 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में यह परीक्षा कराई गई थी. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 77 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी में, लगभग 12 प्रतिशत ने हिंदी में और 11 प्रतिशत ने अन्य भाषाओं में परीक्षा दी. इससे पहले महामारी के कारण दो बार परीक्षा को स्थगित किया गया था.

पढ़ें: एहतियात के साथ नीट परीक्षा देने पहुंचे लगभग 90 प्रतिशत छात्र

पहले 26 जुलाई को होनी थी नीट परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने महामारी के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन कराया था. एनटीए ने भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के वास्ते इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3,862 कर दी थी, जबकि 2019 में यह संख्या 2,546 थी. नीट परीक्षा वैसे तीन मई को निर्धारित थी, लेकिन बाद में परीक्षा को 26 जुलाई को कराने और फिर 13 सितम्बर को कराया जाना तय किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.