ETV Bharat / bharat

गर्भवती महिला समेत परिवार की हत्या के बाद WB के हालात पर आत्म-चिंतन जरूरी : बीजेपी

पश्चिम बंगाल में एक शिक्षक और उसके परिवार की हत्या के बाद राज्य में कानून व्यवस्था का सवाल उठ रहा है. इससे पहले भी राजनीतिक हिंसा का सवाल उठता रहा है. बीजेपी नेता बैजयंत पांडा ने कहा है कि इस घटना के बाद आत्मचिंतन की जरूरत है, कि सेलेक्टिव आक्रोश क्यों सामने आता है. जानें पूरा मामला

ममता बनर्जी और बैजयंत पांडा
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 4:24 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 5:06 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक शिक्षक और उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कहा है कि शिक्षक संघ से जुड़े हुए थे.

इस पर बीजेपी नेता बैजयंत पांडा ने कहा है ये घटना काफी दिल दहलाने वाली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक गर्भवती महिला, एक छोटे बच्चे और शिक्षक की जिस तरह हत्या हुई है, ये चौंकाने वाली बात है कि इस घटना की जैसी निंदा होनी चाहिए वैसी नहीं हो रही है.

बंगाल में राजनीतिक हिंसा के सवाल पर पांडा ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस से जुड़े लोगों की आए दिन हत्या होती है, ये कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर आत्म समीक्षा करने का समय है.

बैजयंत पांडा से बातचीत

पांडा ने कहा कि धर्म, जाति, संगठन से जुड़े होने पर हत्या कर दिए जाने के बाद भी निंदा और कार्रवाई न होना सोचने का विषय है.

राज्य की कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि ये सभी को पता है, इसकी केंद्र से जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया में भी इस घटना को वैसी जगह नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवियों को भी आत्म समीक्षा करनी चाहिए की सेलेक्टिव आक्रोश क्यों व्यक्त होता है, क्या ये सही है? नागरिकों को भी इस पर विचार करना होगा. हालात बदलने चाहिए.

मानवाधिकार का लगातार हनन हो रहा है क्यों कि वहां कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. पहले भी देखा गया कि चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. उससे पहले संघ के कार्यकर्ताओं को मारा गया, लेकिन ये जो हत्या हुई है वो बहुत ज्यादा भयानक है.

अनुच्छेद 370 हटाने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब हुई. इस पर पांडा ने कहा कि उनके बयान को इतनी गंभीरता से लेने की आवश्यक्ता नहीं है. संयुक्त राष्ट्र में एक-दो देश को छोड़कर सभी देशों ने भारत का समर्थन किया.

क्या है पूरा मामला
इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों की कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जियागंज इलाके में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बंधु गोपाल पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी और उनके बेटे अंगन (8) का शव उन्हीं के घर से बरामद हुआ.

अधिकारी ने कहा, 'प्राथमिक जांच में प्रतीत होता है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने पाल के परिवार की सोमवार की रात हत्या कर दी. विजयदशमी के मौके पर स्थानीय लोगों ने जब उन्हें पूजा पंडाल में नहीं देखा तो वे उनके घर गए.'

उन्होंने कहा, 'स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और खून में लथपथ शव बरामद किए. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.'

स्थानीय लोगों के अनुसार पाल का परिवार करीब छह साल से जियागंज में रह रहा था.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक शिक्षक और उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कहा है कि शिक्षक संघ से जुड़े हुए थे.

इस पर बीजेपी नेता बैजयंत पांडा ने कहा है ये घटना काफी दिल दहलाने वाली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक गर्भवती महिला, एक छोटे बच्चे और शिक्षक की जिस तरह हत्या हुई है, ये चौंकाने वाली बात है कि इस घटना की जैसी निंदा होनी चाहिए वैसी नहीं हो रही है.

बंगाल में राजनीतिक हिंसा के सवाल पर पांडा ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस से जुड़े लोगों की आए दिन हत्या होती है, ये कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर आत्म समीक्षा करने का समय है.

बैजयंत पांडा से बातचीत

पांडा ने कहा कि धर्म, जाति, संगठन से जुड़े होने पर हत्या कर दिए जाने के बाद भी निंदा और कार्रवाई न होना सोचने का विषय है.

राज्य की कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि ये सभी को पता है, इसकी केंद्र से जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया में भी इस घटना को वैसी जगह नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवियों को भी आत्म समीक्षा करनी चाहिए की सेलेक्टिव आक्रोश क्यों व्यक्त होता है, क्या ये सही है? नागरिकों को भी इस पर विचार करना होगा. हालात बदलने चाहिए.

मानवाधिकार का लगातार हनन हो रहा है क्यों कि वहां कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. पहले भी देखा गया कि चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. उससे पहले संघ के कार्यकर्ताओं को मारा गया, लेकिन ये जो हत्या हुई है वो बहुत ज्यादा भयानक है.

अनुच्छेद 370 हटाने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब हुई. इस पर पांडा ने कहा कि उनके बयान को इतनी गंभीरता से लेने की आवश्यक्ता नहीं है. संयुक्त राष्ट्र में एक-दो देश को छोड़कर सभी देशों ने भारत का समर्थन किया.

क्या है पूरा मामला
इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों की कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जियागंज इलाके में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बंधु गोपाल पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी और उनके बेटे अंगन (8) का शव उन्हीं के घर से बरामद हुआ.

अधिकारी ने कहा, 'प्राथमिक जांच में प्रतीत होता है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने पाल के परिवार की सोमवार की रात हत्या कर दी. विजयदशमी के मौके पर स्थानीय लोगों ने जब उन्हें पूजा पंडाल में नहीं देखा तो वे उनके घर गए.'

उन्होंने कहा, 'स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और खून में लथपथ शव बरामद किए. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.'

स्थानीय लोगों के अनुसार पाल का परिवार करीब छह साल से जियागंज में रह रहा था.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

Intro: ऐसे समय में जब तो महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव चल रहा है पश्चिम बंगाल में आर एस एस के कार्यकर्ता की परिवार समेत हत्या इस बात को लेकर बीजेपी आंदोलन के मूड में नजर आ रही है बीजेपी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाते हुए कहा है कि कहां है वह अवार्ड वापसी गैंग और मानवाधिकार की रक्षा करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिनके राज्य में एक परिवार के छोटे बच्चे तक की हत्या कि इतनी भयावह तस्वीर पश्चिम बंगाल से आ रही है बीजेपी ने उन बुद्धिजीवियों पर भी सीधे आरोप लगाया है कि देश के बुद्धिजीवियों को जरूरत है आत्ममंथन करने की कि वह मानवाधिकार के हनन का मामला भी चुनिंदा घटनाओं में ही क्यों आखिर उठाते हैं
यही नहीं भाजपा ने महबूबा मुफ्ती की तरफ से कश्मीर पर लगाए गए आरोप का भी मजाक उड़ाया है


Body:पश्चिम बंगाल में एक आरएसएस से जुड़े शिक्षक परिवार की हत्या के9 लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर करारा हमला बोला है बीजेपी का कहना है कि ये सीधे तौर पर मानवाधिकार के उल्लंघन का मामला है ।।।टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर इशारों में हमला करते हुए बीजेपी के उपाध्यक्ष और रास्ट्रीय प्रवक्ता बैजयंत जय पांडआ ने कहा कि कश्मीर में ममता बैनर्जी ने मानवाधिकार हनन की बात उठायी थी जबकि पश्चिम बंगाल से जो एक परिवार और उनके8 गर्भवती पत्नी और छोटे मासूम बच्चे की तस्वीर जो आयी है वो भयावह है दर्दनाक है मगर इसपर न मीडिया ना विपक्षी पार्टियां और न ही देश के बुद्धिजीवी वर्ग कोई सवाल उठा रहे म8 उनसे पूछना चाहूंगा कि ऐसी निर्मम हत्या में भी आवाज़ उठाने में ऐसे मतभेद आखिर क्यों है ऐसे लोगों में


Conclusion: भाजपा ने जम्मू कश्मीर बीजेपी के नेता महुआ मुक्ति की तरफ से कश्मीर पर लगाए गए आरोप जिसमें उन्होंने ट्वीट कर कहा है कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर अंतरराष्ट्रीय छवि कश्मीर की खराब हुई है का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अपने आप में इतना बड़ा मजाक है जो कुछ और हो ही नहीं सकता जय पांडा ने कहा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा इसे 1948 में बनाया गया था संकेतिक भाषा में उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा पार्टी के बड़े नेताओं का है मगर आज वहां से 35a और 370 धारा खत्म करके केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मुद्दे को राष्ट्रीय बना दिया है
Last Updated : Oct 10, 2019, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.