नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले छह सप्ताह में कोविड-19 के लिए औसतन लगभग 11 लाख नमूनों की जांच की गई है और जांच की कुल संख्या 10.65 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 15 लाख जांच अब प्रतिदिन की जा सकती हैं. वहीं, यह भी जानकारी मिली है कि पिछले तीन सप्ताह में संक्रमण दर में गिरावट का रुझान देश की जांच सुविधाओं के व्यापक विस्तार का प्रमाण है.
प्रतिदिन की गई 11 लाख नमूनों की जांच
बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10,75,760 नमूनों की जांच की गई और अब जांच की कुल संख्या 10.65 करोड़ (10,65,63,440) के पार पहुंच चुकी है. पिछले छह सप्ताह के दौरान लगभग 11 लाख नमूनों की जांच प्रतिदिन की गई है. मंत्रालय ने बताया कि 79 प्रतिशत नये मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं. मंत्रालय की तरफ से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक नये मामलों में से सबसे ज्यादा आठ हजार से अधिक मामले केरल में सामने आये है, जबकि महाराष्ट्र में छह हजार से अधिक मामले सामने आये हैं.
73 लाख तक पहुंचा स्वस्थ लोगों का आकड़ा
जारी किए गए बयान में यह भी बताया गया कि इस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 73 लाख (73,15,989) के पार पहुंच चुकी हैं. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 56,480 लोग स्वस्थ हुए और 49,881 नये मामले सामने आये.