ETV Bharat / bharat

बिहार में एनडीए बूरी तरह हारेगा, महागठबंधन की सरकार बनेगी : अबू आजमी - महागठबंधन की सरकार

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने कहा है कि जनता समझ चुकी है कि इन लोगों ने झूठ बोलकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से साफ हो गया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

अबू आजमी
अबू आजमी
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:02 PM IST

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जो भी एग्जिट पोल आ रहे हैं उसमें दिख रहा है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल में साफ दिख रहा है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का जादू लोगों के सिर से उतर गया है.

उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है कि इन लोगों ने झूठ बोलकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है. उन्होंने जनता को ऐसे सपने दिखाए, जो कभी पूरे नहीं हो सकते. नरेंद्र मोदी व भाजपा ने कहा था कि 15-15 लाख लोगों के बैंक खाते में आएंगे, लेकिन किसी के खाते में पांच रुपया तक नहीं आया.

अबू आजमी का बयान

मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला. महंगाई बढ़ गई है. भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. पाकिस्तान एवं बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भारत से अच्छी हो रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार में NDA की हार के साथ ही एक नए युग की शुरुआत होगी, जो लोग इस देश में गंगा-जमुना तहजीब को खत्म करना चाहते थे, वह अब इसे खत्म नहीं कर पाएंगे. जो लोग मंदिर मस्जिद का मुद्दा उठाकर हिन्दू मुसलमानों के नाम पर राज कर रहे थे उनका दौर अब खत्म होगा.

पढ़ें - जेपी के सहारे सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले भुला बैठे सिद्धांत

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जितने भी एग्जिट पोल आ रहे हैं उसमें अधिकांश में दिखाया जा रहा है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी. अधिकतर एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव जनता की पहली पसंद हैं.

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जो भी एग्जिट पोल आ रहे हैं उसमें दिख रहा है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल में साफ दिख रहा है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का जादू लोगों के सिर से उतर गया है.

उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है कि इन लोगों ने झूठ बोलकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है. उन्होंने जनता को ऐसे सपने दिखाए, जो कभी पूरे नहीं हो सकते. नरेंद्र मोदी व भाजपा ने कहा था कि 15-15 लाख लोगों के बैंक खाते में आएंगे, लेकिन किसी के खाते में पांच रुपया तक नहीं आया.

अबू आजमी का बयान

मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला. महंगाई बढ़ गई है. भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. पाकिस्तान एवं बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भारत से अच्छी हो रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार में NDA की हार के साथ ही एक नए युग की शुरुआत होगी, जो लोग इस देश में गंगा-जमुना तहजीब को खत्म करना चाहते थे, वह अब इसे खत्म नहीं कर पाएंगे. जो लोग मंदिर मस्जिद का मुद्दा उठाकर हिन्दू मुसलमानों के नाम पर राज कर रहे थे उनका दौर अब खत्म होगा.

पढ़ें - जेपी के सहारे सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले भुला बैठे सिद्धांत

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जितने भी एग्जिट पोल आ रहे हैं उसमें अधिकांश में दिखाया जा रहा है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी. अधिकतर एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव जनता की पहली पसंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.