ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार-2 : 30 मई को एक वर्ष पूरे होने पर डिजिटल तरीके से रिपोर्ट पेश करेगी - दी सरकार की उपल्बधियां

भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष 30 मई को पूरा करने जा रही है. मोदी सरकार की उपल्बधियां 30 मई को जनता के सामने डिजिटल रूप से रखा जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर सकते हैं. जानें विस्तार से....

ETV BHARAT
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 2, 2020, 12:05 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र में मोदी सरकार 2.O 30 मई को पहला वर्ष पूरा करने जा रही है. हालांकि इस साल के शुरुआत में जब महामारी नहीं फैली थी, तब 30 मई को बड़े आयोजन की चर्चा चल रही थी. बहरहाल लॉकडाउन के कारण सरकार के अलग-अलग विभाग अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे है. कुछ मंत्रालयों को एक साल की उपलब्धियों की रिपोर्ट तैयार करना है. वहीं विशेष तौर पर कोविड-19 को लेकर मोदी सरकार 2.O ने किस तरह से नियंत्रण में किया, इस पर फिल्म तैयार की जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक 20 मिनट की इस फिल्म में मोदी सरकार 2.O उपलब्धियों के साथ-साथ कोविड 19 की लड़ाई को समाहित किया जाएगा. देश के हालात कब तक सामान्य हो पाएंगे और सामान्य जनजीवन कब तक शुरू हो पाएगा, यह एक चिंता का विषय है. भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार इस अवसर पर अपनी उपल्बधियों के प्रसार का गवाना नहीं चाहती. केंद्र सरकार का मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, आईटी मंत्रालय और कुछ अन्य मंत्रालयों से भी इनपुट मांगे गए हैं और इसी के आधार पर कोरोना की इस लड़ाई को कैसी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लड़ा और संभवत परास्त किया इस बात को जोर शोर से दिखाया जाएगा.

दरअसल 2019 में सत्ता में दोबारा नरेंद्र मोदी सरकार आते ही अगले पांच वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने की घोषणा की थी. तब यह पता नहीं था कि कोरोना महामारी को लेकर इतना भयावह संकट सरकार के सामने उठ खड़ा होगा. सरकार अब स्वयं उहापोह में है कि पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को छूने का दावा महामारी के कारण काफी पीछे चला गया है. सिर्फ भारत ही नहीं दूसरे देशों की अर्थव्यवस्था पर भी इसका खासा असर पड़ने की उम्मीद है. ऐसे में आर्थिक विषय से हटकर सरकार चाहती है कि एक साल पूरा होने पर जनता के बीच कोरोना महामारी की जानकारी दी जाए. इसे लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पार्टी अलग-अलग राज्यों से इस संबंध में सलाह मशविरा ले रही है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी राज्यों और सभी सांसदों को तथा तमाम चुने हुए प्रतिनिधियों को यह साफ निर्देश दिए दिए हैं कि कोरोना की लड़ाई के दौरान भाजपा की तरफ से जारी सेवा भाव का वीडियो बनाया जाए. सभी वीडियो को रखा जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर दिया जाए.

एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री का कहना है कि 30 मई को सरकार के एक साल पूरे होंगे और इस सरकार की बहुत सारी उपलब्धियां है, लेकिन कोई समारोह नहीं होगी. कोरोना महामारी की चल रही है. हालांकि एक साल होने के उपलक्ष्य पर हम उपलब्धियां बताएंगे. कई महत्वपूर्ण काम मोदी सरकार ने किए हैं, जिनमें अगर बात करें कश्मीर से धारा 370 हटाना, इसके अलावा हिंदू शरणार्थियों के लिए नागरिकता संशोधन विधेयक पास कराना या फिर राम मंदिर का मामला हो. इसका समाधान करना यह तमाम ऐसे मुद्दे हैं जो एक साल में सरकार की उपलब्धियों में शुमार करते हैं.

सोनकर ने कहा कि तमाम मुद्दों से भी बड़ा मुद्दा वर्तमान में है, जिस तरह से कोरोना संकट में मोदी सरकार ने देश की जनता को संभाला है और जिस तरह से एक-एक कदम उठाए गए हैं यह अपने आप में सबसे बड़ी उपलब्धि है. इन उपलब्धियों को हम अगले 30 मई को पेश करेंगे.

स्पष्ट तौर पर 30 मई को जनता के सामने डिजिटली रखा जाए या फिर प्रधानमंत्री खुद किसी कार्यक्रम का अनावरण करेंगे. फिलहाल इस पर फैसला होना अभी बाकी है, लेकिन यह बातें इस बात पर निर्भर करेंगे कि तब तक देश में कोरोना की परिस्थिति क्या रहती है.

नई दिल्ली : केंद्र में मोदी सरकार 2.O 30 मई को पहला वर्ष पूरा करने जा रही है. हालांकि इस साल के शुरुआत में जब महामारी नहीं फैली थी, तब 30 मई को बड़े आयोजन की चर्चा चल रही थी. बहरहाल लॉकडाउन के कारण सरकार के अलग-अलग विभाग अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे है. कुछ मंत्रालयों को एक साल की उपलब्धियों की रिपोर्ट तैयार करना है. वहीं विशेष तौर पर कोविड-19 को लेकर मोदी सरकार 2.O ने किस तरह से नियंत्रण में किया, इस पर फिल्म तैयार की जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक 20 मिनट की इस फिल्म में मोदी सरकार 2.O उपलब्धियों के साथ-साथ कोविड 19 की लड़ाई को समाहित किया जाएगा. देश के हालात कब तक सामान्य हो पाएंगे और सामान्य जनजीवन कब तक शुरू हो पाएगा, यह एक चिंता का विषय है. भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार इस अवसर पर अपनी उपल्बधियों के प्रसार का गवाना नहीं चाहती. केंद्र सरकार का मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, आईटी मंत्रालय और कुछ अन्य मंत्रालयों से भी इनपुट मांगे गए हैं और इसी के आधार पर कोरोना की इस लड़ाई को कैसी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लड़ा और संभवत परास्त किया इस बात को जोर शोर से दिखाया जाएगा.

दरअसल 2019 में सत्ता में दोबारा नरेंद्र मोदी सरकार आते ही अगले पांच वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने की घोषणा की थी. तब यह पता नहीं था कि कोरोना महामारी को लेकर इतना भयावह संकट सरकार के सामने उठ खड़ा होगा. सरकार अब स्वयं उहापोह में है कि पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को छूने का दावा महामारी के कारण काफी पीछे चला गया है. सिर्फ भारत ही नहीं दूसरे देशों की अर्थव्यवस्था पर भी इसका खासा असर पड़ने की उम्मीद है. ऐसे में आर्थिक विषय से हटकर सरकार चाहती है कि एक साल पूरा होने पर जनता के बीच कोरोना महामारी की जानकारी दी जाए. इसे लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पार्टी अलग-अलग राज्यों से इस संबंध में सलाह मशविरा ले रही है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी राज्यों और सभी सांसदों को तथा तमाम चुने हुए प्रतिनिधियों को यह साफ निर्देश दिए दिए हैं कि कोरोना की लड़ाई के दौरान भाजपा की तरफ से जारी सेवा भाव का वीडियो बनाया जाए. सभी वीडियो को रखा जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर दिया जाए.

एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री का कहना है कि 30 मई को सरकार के एक साल पूरे होंगे और इस सरकार की बहुत सारी उपलब्धियां है, लेकिन कोई समारोह नहीं होगी. कोरोना महामारी की चल रही है. हालांकि एक साल होने के उपलक्ष्य पर हम उपलब्धियां बताएंगे. कई महत्वपूर्ण काम मोदी सरकार ने किए हैं, जिनमें अगर बात करें कश्मीर से धारा 370 हटाना, इसके अलावा हिंदू शरणार्थियों के लिए नागरिकता संशोधन विधेयक पास कराना या फिर राम मंदिर का मामला हो. इसका समाधान करना यह तमाम ऐसे मुद्दे हैं जो एक साल में सरकार की उपलब्धियों में शुमार करते हैं.

सोनकर ने कहा कि तमाम मुद्दों से भी बड़ा मुद्दा वर्तमान में है, जिस तरह से कोरोना संकट में मोदी सरकार ने देश की जनता को संभाला है और जिस तरह से एक-एक कदम उठाए गए हैं यह अपने आप में सबसे बड़ी उपलब्धि है. इन उपलब्धियों को हम अगले 30 मई को पेश करेंगे.

स्पष्ट तौर पर 30 मई को जनता के सामने डिजिटली रखा जाए या फिर प्रधानमंत्री खुद किसी कार्यक्रम का अनावरण करेंगे. फिलहाल इस पर फैसला होना अभी बाकी है, लेकिन यह बातें इस बात पर निर्भर करेंगे कि तब तक देश में कोरोना की परिस्थिति क्या रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.