मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके सरकारी आवास वर्षा बंगले में मुलाकात की, जो लगभग एक घंटे तक चली. दोनों नेताओं की बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है.
दोनों नेताओं के बीच यह बैठक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत से सांताक्रूज ग्रैंड हयात होटल में शनिवार को मुलाकात के बाद हुई है.
हालांकि शनिवार को हुई बैठक को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत के साथ उनकी बैठक के दौरान कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई.
सूत्रों ने हालांकि बताया कि राज्य में भविष्य के अनलॉक और कोविड-19 की स्थिति कुछ मुद्दे रहे, जिनपर दोनों नेताओं ने बैठक के दौरान चर्चा की.
संजय राउत शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए मेरा साक्षात्कार लेना चाहते थे. यह बैठक उसी पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी और मैंने कुछ शर्तें रखी थीं. मैं चाहता था कि इसे बगैर किसी काट-छांट के प्रकाशित किया जाए.
पढ़ें - राउत से मुलाकात पर बोले फडणवीस, हम सरकार बनाने की जल्दी में नहीं
बता दें कि राउत और फडणवीस के बीच हुई बैठक को लेकर राजनीतिक उठापठक और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.