सुकमा : छत्तीसगढ़ के मुरलीगुड़ा और अटकल गांव के बीच पुलिस-नक्सली मुठभेड़ होने की सूचना मिली है. मुठभेड़ में जनानों ने एक लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है. जवानों ने नक्सली के शव के साथ हथियार भी बरामद किया है.
दरअसल, सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. 15 से 20 मिनट चली इस मुठभेड़ में जवानों ने एक इनामी नक्सली को ढेर कर दिया, जिसका शव भी जवानों ने बरामद कर लिया है.
मुठभेड़ में मारा गया नक्सली जन मिलिशिया कमांडर और नीलामड़गु इंचार्ज था, जिसका नाम वंजाम बुधु था. मारे गए नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था. एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है.