नई दिल्ली : नौसैन्य प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने गुरुवार को अरब सागर में भारतीय नौसेना की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया.
वह गुजरात के ओखा स्थित अग्रिम नौसैन्य प्रतिष्ठान आईएनएस द्वारका के दौरे पर थे.
अधिकारियों ने बताया कि नौसेना प्रमुख को वरिष्ठ नौसैन्य अधिकारियों ने गुजरात, दमन और दीव नौसैन्य क्षेत्रों से संबंधित सभी समुद्री अभियानों तथा सुरक्षा पहलुओं के बारे में जानकारी दी.
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि सिंह ने संबंधित क्षेत्रों में तटीय निगरानी का भी जायजा लिया और ओखा नौसैन्य प्रतिष्ठान तथा इकाइयों में तैनात कर्मियों से बात की.
यह भी पढ़ें- सियाचिन के हीरो कर्नल नरेंद्र बुल कुमार का निधन
नौसेना ने कहा कि प्रतिष्ठान द्वारा किए गए गुणवत्तापूर्ण कार्य की सराहना करते हुए सिंह ने कर्मियों को आईएनएस द्वारका के स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश करने के बीच अच्छा कार्य करते रहने को कहा.
इसने कहा कि नौसेना प्रमुख ने गुजरात, दमन और दीव क्षेत्र के सभी कर्मियों और उनके परिजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं.