कांग्रेस पार्टी ने पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर पीएम मोदी के लिए 'प्राइम टाइम मिनिस्टर' शब्द लिखा.इसके बादकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.
पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।#PhotoShootSarkar pic.twitter.com/OMY7GezsZN
">पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2019
देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।#PhotoShootSarkar pic.twitter.com/OMY7GezsZNपुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2019
देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।#PhotoShootSarkar pic.twitter.com/OMY7GezsZN
नकवी ने कहा है कि आतंकवादी और देश की सुरक्षा के प्रति शैतानी मानसिकता रखने वाले लोग बचेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कांग्रेसहमेशा से सवाल उठाती रही है.
केंद्रीय मंत्रीनकवी ने कांग्रेस को 'प्रोफेशनल, ट्रैडिशल और हिस्ट्रीशीटर आपराधिक' पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि राहुल सोनिया गांधी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.
नकवी ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयीके कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि सोनिया जी ने कारगिल युद्ध के बाद सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा कि तत्कालीन फुटेज में देखा जाना चाहिए कि सोनिया जी ने कैसीभद्दी और घटिया भाषा का इस्तेमाल किया था.
बता दें कि कांग्रेस पिछले दोदिनों से लगातार पीएम मोदी पर सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि 14 फरवरी को जब पुलवामा में आतंकी हमले हुए उसके करीब दो घंटे बाद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे.
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में पीएम मोदी के 14 फरवरी की शाम उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम के लिए शूटिंग करने की बात सामने आई है. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने#PhotoShootSarkarके साथ ट्विटर पर पीएम मोदी पर सवाल खड़े किए हैं.
जब पूरा देश 14 Feb को पुलवामा में 3:10 PM को हुए आतंकी हमले से सदमे में था तब मोदीजी घंटों तक डिस्कवरी चैनल के मुखिया व उनके कैमरा क्रू के साथ खुद के प्रचार प्रसार के लिए घड़ियालों को निहारने वाली बोट राईड कामजा ले रहे थे। #ModiFailsNationalSecurity pic.twitter.com/wuqZC2J0cu
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जब पूरा देश 14 Feb को पुलवामा में 3:10 PM को हुए आतंकी हमले से सदमे में था तब मोदीजी घंटों तक डिस्कवरी चैनल के मुखिया व उनके कैमरा क्रू के साथ खुद के प्रचार प्रसार के लिए घड़ियालों को निहारने वाली बोट राईड कामजा ले रहे थे। #ModiFailsNationalSecurity pic.twitter.com/wuqZC2J0cu
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 21, 2019जब पूरा देश 14 Feb को पुलवामा में 3:10 PM को हुए आतंकी हमले से सदमे में था तब मोदीजी घंटों तक डिस्कवरी चैनल के मुखिया व उनके कैमरा क्रू के साथ खुद के प्रचार प्रसार के लिए घड़ियालों को निहारने वाली बोट राईड कामजा ले रहे थे। #ModiFailsNationalSecurity pic.twitter.com/wuqZC2J0cu
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 21, 2019