ETV Bharat / bharat

BJP ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लगाई फटकार, पार्टी के विचारों के खिलाफ बयान देने से बचने को कहा - mp from bhopal

बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पार्टी सांसद प्रज्ञा ठाकुर से नाराज है. प्रज्ञा की शौचालय संबंधी टिप्पणी पर शीर्ष नेतृत्व ने प्रज्ञा की खिंचाई की है. जानें पूरा मामला...

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 6:44 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भोपाल से पार्टी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की 'खिंचाई' की. पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेतृत्व प्रज्ञा के बयान से खुश नहीं है.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भाजपा मुख्यालय तलब किया गया था. सूत्रों के मुताबिक नड्डा ने प्रज्ञा ठाकुर की खिंचाई करते हुए उनसे पार्टी के कार्यक्रमों और विचारों के खिलाफ बयान देने से बचने को कहा है.

सोमवार को पार्टी मुख्यालय से निकलते वक्त भाजपा सांसद प्रज्ञा ने वहां मौजूद पत्रकारों से बात नहीं की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि प्रज्ञा ने रविवार को मध्य प्रदेश के सीहोर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि वह शौचालय साफ करने के लिये सांसद नहीं बनी हैं.

प्रज्ञा ठाकुर के बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान के उपहास के तौर पर देखा गया.

पढ़ें: मैं नाली-शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनी हूं: प्रज्ञा ठाकुर

प्रज्ञा की यह टिप्पणी भाजपा के लिए शर्मिंदा करने वाली थी, क्योंकि मोदी ने 'स्वच्छ भारत' कार्यक्रम को अपनी सरकार के एजेंडे का मुख्य बिंदू बनाया था.

ठाकुर ने कहा था कि एक सांसद का काम विधायकों, पार्षदों और जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करते हुए विकास सुनिश्चित करना होता है.

उन्होंने कहा, 'इसलिये इसे ध्यान में रखिये...हम यहां नालियों की सफाई के लिये नहीं हैं. यह साफ है? हम निश्चित रूप से (यहां) आपके शौचालय साफ करने के लिये नहीं हैं. हमें जो काम करना है और जिसके लिये हमें निर्वाचित किया गया है, हम उसे ईमानदारी से करेंगे. यह हमने पूर्व में भी कहा है, आज भी कह रहे हैं और भविष्य में भी इस पर टिके रहेंगे.'

बता दें कि मध्य प्रदेश में 2008 मालेगांव बम धमाका मामले की आरोपी ठाकुर बम धमाका मामले में फिलहाल जमानत पर हैं.

ठाकुर ने अपना पहला लोकसभा चुनाव भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराकर जीता था.

पढ़ें: ओवैसी बोले- साध्वी प्रज्ञा PM मोदी के स्वच्छता अभियान को ओपन चैलेंज कर रही हैं

यह पहली बार नहीं है जब ठाकुर के बयानों से भाजपा के लिये मुश्किलें खड़ी हुई हैं.

लोकसभा चुनावों के बीच प्रचार के दौरान उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को एक 'देशभक्त' करार दिया था.

टिप्पणी पर हंगामा मचने के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी और मोदी को कहना पड़ा था कि वह माफी मांगने के बावजूद ठाकुर को कभी माफ नहीं कर पाएंगे. उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था.

नई दिल्ली: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भोपाल से पार्टी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की 'खिंचाई' की. पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेतृत्व प्रज्ञा के बयान से खुश नहीं है.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भाजपा मुख्यालय तलब किया गया था. सूत्रों के मुताबिक नड्डा ने प्रज्ञा ठाकुर की खिंचाई करते हुए उनसे पार्टी के कार्यक्रमों और विचारों के खिलाफ बयान देने से बचने को कहा है.

सोमवार को पार्टी मुख्यालय से निकलते वक्त भाजपा सांसद प्रज्ञा ने वहां मौजूद पत्रकारों से बात नहीं की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि प्रज्ञा ने रविवार को मध्य प्रदेश के सीहोर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि वह शौचालय साफ करने के लिये सांसद नहीं बनी हैं.

प्रज्ञा ठाकुर के बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान के उपहास के तौर पर देखा गया.

पढ़ें: मैं नाली-शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनी हूं: प्रज्ञा ठाकुर

प्रज्ञा की यह टिप्पणी भाजपा के लिए शर्मिंदा करने वाली थी, क्योंकि मोदी ने 'स्वच्छ भारत' कार्यक्रम को अपनी सरकार के एजेंडे का मुख्य बिंदू बनाया था.

ठाकुर ने कहा था कि एक सांसद का काम विधायकों, पार्षदों और जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करते हुए विकास सुनिश्चित करना होता है.

उन्होंने कहा, 'इसलिये इसे ध्यान में रखिये...हम यहां नालियों की सफाई के लिये नहीं हैं. यह साफ है? हम निश्चित रूप से (यहां) आपके शौचालय साफ करने के लिये नहीं हैं. हमें जो काम करना है और जिसके लिये हमें निर्वाचित किया गया है, हम उसे ईमानदारी से करेंगे. यह हमने पूर्व में भी कहा है, आज भी कह रहे हैं और भविष्य में भी इस पर टिके रहेंगे.'

बता दें कि मध्य प्रदेश में 2008 मालेगांव बम धमाका मामले की आरोपी ठाकुर बम धमाका मामले में फिलहाल जमानत पर हैं.

ठाकुर ने अपना पहला लोकसभा चुनाव भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराकर जीता था.

पढ़ें: ओवैसी बोले- साध्वी प्रज्ञा PM मोदी के स्वच्छता अभियान को ओपन चैलेंज कर रही हैं

यह पहली बार नहीं है जब ठाकुर के बयानों से भाजपा के लिये मुश्किलें खड़ी हुई हैं.

लोकसभा चुनावों के बीच प्रचार के दौरान उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को एक 'देशभक्त' करार दिया था.

टिप्पणी पर हंगामा मचने के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी और मोदी को कहना पड़ा था कि वह माफी मांगने के बावजूद ठाकुर को कभी माफ नहीं कर पाएंगे. उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL16
BJP-PRAGYA-NADDA
Nadda pulls up Pragya Singh Thakur for her toilet remarks
         New Delhi, Jul 22 (PTI) BJP working president J P Nadda Monday "pulled up" Bhopal MP Pragya Singh Thakur for her remarks that she was not elected to the Lok Sabha for cleaning up toilets, comments that were seen to be mocking Prime Minister Narendra Modi's 'Swachh Bharat' campaign.
         She was summoned to the BJP headquarters, where Nadda conveyed to her the party leadership's displeasure with her comments made at Sehore in Madhya Pradesh on Sunday, party sources said.
         Thakur was pulled up and asked to refrain from making statements that go against the party's programmes and ideology, they said.
         The BJP MP declined to speak to reporters as she left the party office.
         Addressing a meeting of BJP workers in Madhya Pradesh, Thakur, an accused in the 2008 Malegaon bomb blast case who is currently out on bail, said the job of an MP is to work with MLAs, corporators and public representatives to ensure development.
         "So keep this in mind... We are not here for cleaning a drain. Is it clear?. We are absolutely not (here) for cleaning your toilets. The work which we are supposed to do and elected for, we will do it honestly. This we had said in the past, saying it today and stick to it in future as well," she said.
         Thakur had won her maiden election from Bhopal Lok Sabha seat by defeating Congress leader Digvijay Singh.
         Her comments were embarrassing for the BJP as Modi has has made the 'Swachh Bharat' (Clean India) programme a centrepiece of his government's agenda.
         But this is not the first time she has left the BJP red-faced.
         During the Lok Sabha poll campaign, she had hailed Mahatma Gandhi's killer Nathuram Godse as a "patriot".
         She was forced to apologise after he comments triggered an outrage, and Modi went on to say that he would not be able to forgive her despite the apology. She was issued a showcause notice as well.
         Thakur had also claimed that Maharashtra ATS chief Hemant Karkare was killed in the 26/11 Mumbai terror attacks due to her "curse" as she was "tortured" by police in custody. Even then she was forced to tender an apology. PTI KR KR
NSD
NSD
07221457
NNNN
Last Updated : Jul 22, 2019, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.