महात्मा गांधी को पहली बार सुभाष चंद्र बोस ने 'राष्ट्रपिता' कहकर संबोधित किया था. स्वतंत्रता के बाद संसद ने आधिकारिक रूप से इसे स्वीकृत किया. आमतौर पर इस तरह की उपाधि किसी भी स्वतंत्र राष्ट्र के पहले राष्ट्रपति को दी जाती है. गांधीजी तब किसी भी पद पर नहीं थे. और बाद में भी उन्होंने किसी पद को सुशोभित नहीं किया था.
दरअसल, सुभाष चंद्र बोस ने गांधी को करीब से देखा था. उन्होंने देखा था कि गांधी ने कैसे देश को बनाने में अपना सबकुछ झोंक दिया था. इसलिए उन्होंने गांधी को राष्ट्रपिता कहा था.
आपको बता दें कि किसी भी देश का निर्माण राजनीतिक और भौगोलिक सीमा की वजह से होता है. उसके इतिहास से ज्यादा महत्वपूर्ण भावनात्मक एकता होती है. और यह भावनात्मक एकता कुछ देश धर्म, तो कुछ देश भाषा के आधार पर प्राप्त कर लेते हैं. बांग्लादेश इसका उदाहरण है. पाकिस्तान का निर्माण धर्म के आधार पर हुआ था. लेकिन भारत की स्थिति कुछ अलग है.
भारत एक बहुभाषी देश है. यहां के लोगों ने आजादी के लिए आंदोलन चलाया. इस दौरान हमने अंग्रेजों की दासता के खिलाफ लड़ाई लड़ी. भारत में राष्ट्रवाद की भावना इस आधार पर विकसित हुई है. देश को आजादी दिलाने का संकल्प गांधी से पहले भी कई नेताओं ने लिया था. इसके बावजूद ऐसा क्या रहा कि राष्ट्रपिता की उपाधि गांधी को ही दी गई.
क्यों अलग थे गांधी
आपको जानना होगा कि गांधीजी उन नेताओं से हटकर थे. विविधताओं से भरे इस देश में गांधी ने पूरे देश को भावना के एक सूत्र में बांध दिया था. उन्होंने आम लोगों को इसका हिस्सा बनाया.
सबसे अलग जीवनशैली
अहमदाबाद की एक कोर्ट ने जब उनसे उनका नाम, पता और पेशा पूछा, तो गांधी का जवाब था..वह एक किसान हैं..वह कपड़ा बुनते हैं. ऐसा कहते ही उन्होंने देश के किसानों और कपड़ा बुनने वालों के हृदय में अपनी जगह बना ली. उनकी जीवनशैली दिखावे और अनावश्यक प्रदर्शन से दूर थी. वह सरल और सादा जीवन में यकीन रखते थे. और इस वजह से आम लोग उनसे जुड़ते चले गए. वह खादी का वस्त्र पहनते थे. उसे खुद बुनते थे. वह खेती करते थे. साबरमती और सेवाग्राम आश्रम की सफाई खुद ही करते थे. जबकि उस समय कई ऐसे नेता थे, जो उच्च वर्ग से आते थे और उनकी जीवनशैली बिल्कुल अलग होती थी.
संवाद की भाषा पर गांधी की सोच
गांधीजी की दूसरी ताकत थी ...भाषा. वह आम लोगों की भाषा बोलने में यकीन करते थे. आम तौर पर उस समय के नेता या तो अंग्रेजी या संस्कृतनिष्ठ हिंदी या फिर क्षेत्रीय भाषाओं में कठिन शब्दों का प्रयोग करते थे. गांधीजी ने हिंदी और गुजराती भाषा में अपनी बात रखी. इतना ही नहीं, जब कभी वह अन्य नेताओं के साथ मंच साझा करते थे, गांधी उन्हें अपनी मातृभाषा में बोलने के लिए प्रेरित करते थे. गुजरात में एक सभा के दौरान उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना को गुजराती बोलने को कहा, आमतौर पर जिन्ना अंग्रेजी में बोलना पसंद करते थे. इसी तरह से बंगाल में एक सभा के दौरान सुरेंद्र नाथ बनर्जी को बंगाली में बोलने के लिए प्रेरित किया.
हर कोई समझता हो, ऐसी भाषा
गांधी कभी भी अपने को नायक की भूमिका में नहीं देखते थे. वह एक अच्छे वक्ता भी नहीं थे. लेकिन उनका कम्युनिकेशन पावर बहुत मजबूत था. वह अपनी बातों को ठीक से रखना जानते थे. इसे हर कोई समझ सकता हो.
सत्याग्रह और धार्मिक एकता
गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन में महिलाओं को जोड़ा. पूरे देश से लाखों महिलाएं उनके पीछे हो गए. नमक आंदोलन, विदेशी वस्त्रों का विरोध, असहयोग आंदोलन में भारी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की. ये सभी अहिंसक आंदोलन थे. जिस तरीके से गांधी ने देश की आधी आबादी को सत्याग्रह आंदोलन का हिस्सा बना दिया, ठीक उसी तरह से उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता के लिए काम किया. ये अलग बात है कि इसकी वजह से ही 30 जनवरी 1948 को उनकी हत्या कर दी गई.
राष्ट्र की एकता के लिए प्रेरणा
हिंदू धर्म में अछूत प्रथा के खिलाफ गांधी ने आवाज उठाई. उन्होंने इस बाबत हरिजन सेवक संघ बनाया. उच्च जाति के अपने सहयोगियों को चमड़ा के कार्य से जुड़ने को कहा, जिससे अब तक उन लोगों ने दूरी बना रखी थी. इस तरह से गांधी ने अलग-अलग धर्म, जाति, भाषा और लिंग वालों को एकट्ठा किया. उन्हें राष्ट्र की एकता के लिए काम करने को प्रेरित किया. उन्हें आजादी के आंदोलन से जोड़ा.
गांधी का आचरण ही उपदेश
यह सब गांधी ने 1915 में अफ्रीका से लौटने के बाद किया. वहां से लौटने के बाद सबसे पहले उन्होंने पूरे देश का दौरा किया. अलग लोगों और नेताओं से मिले. उनकी समस्याएं सुनीं. उसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में आश्रम बनाया. वहां से उन्होंने अपना प्रयोग शुरू किया. सबसे पहले उन्होंने अपने आश्रम में रहने वाले साथियों को 11 कसमें दिलाईं. इनमें से ब्रह्मचर्य भी एक था.
गांधी जो कहते थे, वही करते थे. वह सबसे पहले अपने ऊपर उसका प्रयोग करते थे. यही वजह थी कि वे अन्य नेताओं से अलग दिखे और देश ने उन्हें राष्ट्रपिता का दर्जा दिया.
(NOTE: ये लेखक नचिकेता देसाई के निजी विचार हैं)
(आलेख में लिखे विचार लेखक के निजी है. इनसे ईटीवी भारत का कोई संबंध नहीं है.)