नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि जेएनयू वीसी को पद पर नहीं बने रहने देना चाहिए.
जोशी ने एक ट्वीट में लिखा, 'ऐसी रिपोर्ट्स हैं, कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू वीसी को दो बार जेएनयू में बढ़ी हुई फीस के मुद्दे को हल करने के लिए कुछ उचित और काम करने के फार्मूले को लागू करने की सलाह दी थी.'
उन्होंने लिखा, 'यह चौंकाने वाला है कि वीसी सरकार के प्रस्ताव को लागू नहीं करने पर अड़े हैं. यह रवैया निंदनीय है और मेरी राय में ऐसे वीसी को अपने पद पर बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.'