ETV Bharat / bharat

नोएडा: कमलनाथ के भाई के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के भाई की हत्या मामले में पुलिस ने 25 -25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

etvbharat
फोटो
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 10:15 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के भाई की हत्या मामले में पुलिस ने 25 -25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के द्वारा बीते दिनों डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार और एक अवैध मोटरसाइकिल, विदेशी करेंसी और लूटी हुई ज्वेलरी भी बरामद की है. पुलिस इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

दो इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों हुई डबल मर्डर और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या के मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए आज बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के डांढा गोल चक्कर के पास इस हत्याकांड में मुख्य आरोपियों से उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए थे.

वीडियो-

पुलिस को सूचना मिली थी कि इस हत्या के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश आए हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया. जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश घबरा गए और तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे.

बदमाश को लगी गोली

पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों घायल बदमाश की पहचान रोहित और सुभाष के रूप में हुई है.

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों के द्वारा अल्फा 2 सेक्टर में नरेंद्र नाथ और सुमन नाथ की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके चलते पकड़े गए बदमाशों पर गौतम बुध पुलिस कमिश्नरी की तरफ से पच्चीस 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

क्या है डीसीपी का कहना

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बदमाशों के पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल सहित विदेशी करेंसी और लूटी हुई ज्वेलरी भी पुलिस ने बरामद की है.

नई दिल्ली/नोएडा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के भाई की हत्या मामले में पुलिस ने 25 -25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के द्वारा बीते दिनों डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार और एक अवैध मोटरसाइकिल, विदेशी करेंसी और लूटी हुई ज्वेलरी भी बरामद की है. पुलिस इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

दो इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों हुई डबल मर्डर और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या के मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए आज बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के डांढा गोल चक्कर के पास इस हत्याकांड में मुख्य आरोपियों से उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए थे.

वीडियो-

पुलिस को सूचना मिली थी कि इस हत्या के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के इनामी बदमाश आए हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया. जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश घबरा गए और तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे.

बदमाश को लगी गोली

पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों घायल बदमाश की पहचान रोहित और सुभाष के रूप में हुई है.

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों के द्वारा अल्फा 2 सेक्टर में नरेंद्र नाथ और सुमन नाथ की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके चलते पकड़े गए बदमाशों पर गौतम बुध पुलिस कमिश्नरी की तरफ से पच्चीस 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

क्या है डीसीपी का कहना

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बदमाशों के पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल सहित विदेशी करेंसी और लूटी हुई ज्वेलरी भी पुलिस ने बरामद की है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.