ETV Bharat / bharat

देश में महान शिल्पकारों और कलाकारों की विरासत : नकवी - केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

लखनऊ में वोकल फार लोकल की थीम पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से हुनर हाट का आयोजन अवध शिल्पग्राम में होने जा रहा है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में महान शिल्पकारों और कलाकारों की विरासत है. पीएम मोदी ने हुनर ​​हाट को उनके कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच के रूप में प्रदान किया है.

lucknow
lucknow
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 11:11 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 9:20 PM IST

लखनऊ : शिल्प ग्राम में हुनर हाट सज-धजकर पूरी तरह तैयार है. देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकारों, शिल्पकारों के उत्पादों से सुसज्जित 24 वें हुनर हाट का उद्घाटन शनिवार ( 23 जनवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में महान शिल्पकारों और कलाकारों की विरासत है. पीएम मोदी ने हुनर ​​हाट को उनके कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच के रूप में प्रदान किया है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से बातचीत.

उन्होंने कहा कि हुनर ​​हाट कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी के लिए एक मंच है, जहां कलाकार और शिल्पकार इस पहल में भाग लेते हैं और इससे लाभान्वित होते हैं.

उन्होंने कहा कि लखनऊ में 24वां हुनर ​​हाट आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद इसका आयोजन मैसूर में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी 23 जनवरी को लखनऊ में हुनर हाट का करेंगे उद्घाटन

ये सभी हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए लखनऊ के 'हुनर हाट' में शामिल होंगे. इस आयोजन में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कारीगर और शिल्पकार भाग ले रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान

बांस, लकड़ी, पीतल से बने उत्पाद, लोहे के खिलौने, हर्बल उत्पाद, जैसे स्वदेशी उत्पाद हुनर हाट में उपलब्ध होंगे.

लखनऊ के हुनर हाट में आंध्र, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 हुनरमंद अपने उत्पादों के साथ पूरे समय तक मौजूद रहेंगे.

हुनर हाट का मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश के एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) होंगे. प्रदेश के सभी 75 जिलों के खास उत्पादों की दुकानें सज गई हैं. इनमें संबधित जिले के ये उत्पाद अपनी पूरी खूबी और रेंज के साथ मौजूद हैं.

लखनऊ : शिल्प ग्राम में हुनर हाट सज-धजकर पूरी तरह तैयार है. देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकारों, शिल्पकारों के उत्पादों से सुसज्जित 24 वें हुनर हाट का उद्घाटन शनिवार ( 23 जनवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में महान शिल्पकारों और कलाकारों की विरासत है. पीएम मोदी ने हुनर ​​हाट को उनके कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच के रूप में प्रदान किया है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से बातचीत.

उन्होंने कहा कि हुनर ​​हाट कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी के लिए एक मंच है, जहां कलाकार और शिल्पकार इस पहल में भाग लेते हैं और इससे लाभान्वित होते हैं.

उन्होंने कहा कि लखनऊ में 24वां हुनर ​​हाट आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद इसका आयोजन मैसूर में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी 23 जनवरी को लखनऊ में हुनर हाट का करेंगे उद्घाटन

ये सभी हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए लखनऊ के 'हुनर हाट' में शामिल होंगे. इस आयोजन में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कारीगर और शिल्पकार भाग ले रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान

बांस, लकड़ी, पीतल से बने उत्पाद, लोहे के खिलौने, हर्बल उत्पाद, जैसे स्वदेशी उत्पाद हुनर हाट में उपलब्ध होंगे.

लखनऊ के हुनर हाट में आंध्र, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 हुनरमंद अपने उत्पादों के साथ पूरे समय तक मौजूद रहेंगे.

हुनर हाट का मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश के एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) होंगे. प्रदेश के सभी 75 जिलों के खास उत्पादों की दुकानें सज गई हैं. इनमें संबधित जिले के ये उत्पाद अपनी पूरी खूबी और रेंज के साथ मौजूद हैं.

Last Updated : Jan 22, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.