नई दिल्ली/भोपाल: कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच मध्यप्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. किसानों के ऋण माफ नहीं होने की बात उठाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह को च्यवनप्राश, बादाम और आई ड्रॉप भेजा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इनसे शिवराज सिंह अपनी याददाश्त बढ़ा सकते हैं. उनकी आंखों का पावर भी बढ़ जाएगा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह कृषि ऋण माफी और राज्य सरकार के अन्य फैसलों के बारे में झूठ बोलते हैं. हम चाहते थे कि वह वास्तविकता को जानें, लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी दृष्टि और दिमाग कमजोर हो गया है. हम उसे ठीक करने के लिए ये सब भेज रहे हैं.
कार्यकर्ताओं ने चिट्ठी के साथ आई ड्रॉप, 'च्यवनप्राश' और बादाम पूर्व सीएम एसएस चौहान के पते पर भेजा है. पीले लिफाफे में चिट्ठी पर उनका पता लिखा गया है.
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने ये आरोप लगाए थे कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने किसानों के ऋण माफ नहीं किए हैं. इसके जवाब में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया कि अब तक 21.06 लाख किसानों के फसल ऋण माफ कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: CM कमलनाथ पर मोदी का परोक्ष निशाना, बताया 'भ्रष्टनाथ'
कमलनाथ ने कहा कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद शेष किसानों के फसल ऋण जल्दी ही माफ कर दिए जाएंगे.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक दल ने फसल ऋण माफी से लाभान्वित किसानों की सूचियों के कई बंडल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर मंगलवार सुबह पहुंचा देने का दावा किया. हालांकि, शिवराज ने इसे झूठों का बंडल बताया है.