ETV Bharat / state

दिल्ली के वसंत विहार के स्कूल में छठी क्लास के छात्र की संदिग्ध मौत, परिजन ने लगाए गंभीर आरोप

स्कूल में छठी क्लास के छात्र की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों और लोगों का फूटा गुस्सा.स्कूल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप.

प्राइवेट स्कूल में छठी क्लास के छात्र की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा
प्राइवेट स्कूल में छठी क्लास के छात्र की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 16 hours ago

नई दिल्ली: वसंत विहार इलाके में स्थित नीजि विद्यालय के अंदर छठी क्लास में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह लगभग 10:15 बजे की है, जब वसंत कुंज के अस्पताल से दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी है. पुलिस के अनुसार, छात्र के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा, जिसके बाद उसे स्कूल प्रशासन द्वारा नीजि अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इस घटना के बाद छात्र के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके कारण उनके बेटे की मौत हुई है. परिवार वालों का कहना है कि जब स्कूल में दो बच्चों का झगड़ा हुआ तो उस समय बच्चों के शिक्षक कहां था. जब घटना हुई तब इन्हें सूचित क्यों नहीं किया गया. बिना परिजनों को बताए छात्र को अस्पताल ले जाया गया और जब अस्पताल ने छात्र को मृत घोषित कर दिया तब इन्हें स्कूल ने सूचना दी.

मृतक बच्चे के पिता सागर और चाचा विनीत ने भी स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि स्कूल में हुई लड़ाई के बाद छात्र की हालत बिगड़ी, और स्कूल प्रशासन ने समय पर इलाज नहीं किया गया. यहीं नहीं इन्हें स्कूल द्वारा मामले की ना कोई जानकारी दी जा रही है और ना ही स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को दिखाया जा रहा है. ताकि पता चले कि घटना क्या हुई. वहीं परिजनों को सूचित किए बिना ही छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज देने का भी परिवार विरोध जता रहा है.

वहीं, मृतक की मां ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि उनके बेटे को मारा गया है और उन्हें न्याय चाहिए. घटना के बाद बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिजन स्कूल के बाहर खड़े होकर जमकर नारेबाजी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में स्कूल प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब पुलिस की जांच से ही सामने आएगा.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली के रोहिणी स्थित स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद में बड़ा हादसा टलाः स्कूल की AC बस में लगी आग, 16 बच्चे थे मौजूद, सभी सुरक्षित

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 120 स्कूल बस चालकों के खिलाफ मामला दर्ज, School मैनेजमेंट को नोटिस

Delhi: नोएडा के एक निजी स्कूल में बैड टच का मामला, धरने पर बैठे अभिभावक

Delhi: बच्ची से डिजिटल रेप केस में स्कूल प्रशासक और क्लास टीचर गिरफ्तार, 24 घंटे में मिली जमानत



नई दिल्ली: वसंत विहार इलाके में स्थित नीजि विद्यालय के अंदर छठी क्लास में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह लगभग 10:15 बजे की है, जब वसंत कुंज के अस्पताल से दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी है. पुलिस के अनुसार, छात्र के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा, जिसके बाद उसे स्कूल प्रशासन द्वारा नीजि अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इस घटना के बाद छात्र के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके कारण उनके बेटे की मौत हुई है. परिवार वालों का कहना है कि जब स्कूल में दो बच्चों का झगड़ा हुआ तो उस समय बच्चों के शिक्षक कहां था. जब घटना हुई तब इन्हें सूचित क्यों नहीं किया गया. बिना परिजनों को बताए छात्र को अस्पताल ले जाया गया और जब अस्पताल ने छात्र को मृत घोषित कर दिया तब इन्हें स्कूल ने सूचना दी.

मृतक बच्चे के पिता सागर और चाचा विनीत ने भी स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि स्कूल में हुई लड़ाई के बाद छात्र की हालत बिगड़ी, और स्कूल प्रशासन ने समय पर इलाज नहीं किया गया. यहीं नहीं इन्हें स्कूल द्वारा मामले की ना कोई जानकारी दी जा रही है और ना ही स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को दिखाया जा रहा है. ताकि पता चले कि घटना क्या हुई. वहीं परिजनों को सूचित किए बिना ही छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज देने का भी परिवार विरोध जता रहा है.

वहीं, मृतक की मां ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि उनके बेटे को मारा गया है और उन्हें न्याय चाहिए. घटना के बाद बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिजन स्कूल के बाहर खड़े होकर जमकर नारेबाजी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में स्कूल प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब पुलिस की जांच से ही सामने आएगा.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली के रोहिणी स्थित स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद में बड़ा हादसा टलाः स्कूल की AC बस में लगी आग, 16 बच्चे थे मौजूद, सभी सुरक्षित

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 120 स्कूल बस चालकों के खिलाफ मामला दर्ज, School मैनेजमेंट को नोटिस

Delhi: नोएडा के एक निजी स्कूल में बैड टच का मामला, धरने पर बैठे अभिभावक

Delhi: बच्ची से डिजिटल रेप केस में स्कूल प्रशासक और क्लास टीचर गिरफ्तार, 24 घंटे में मिली जमानत



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.