नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने नई शिक्षा प्रणाली पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा है कि अध्ययन के अन्य विषयों के साथ आध्यात्मिक ज्ञान देने की भी जरूरत है. भागवत ने कहा कि मातृभाषा को बढ़ावा दिया जाना भी जरूरी है.
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा 17 अगस्त से शुरू हुए दो दिवसीय सम्मेलन में शनिवार शाम मोहन भागवत ने 'शिक्षा में भारतीयता' के प्रारूप और आधुनिक परिवेश में इसकी आवश्यकता पर बल दिया और अपने विचार रखे. भागवत ने कहा कि संसार से जितना लिया है उससे ज्यादा संसार को देने का भाव लोगों में हो, ऐसी शिक्षा जरूरी है.
शिक्षा प्रणाली में भारतीयता की जरूरत पर जोर देते हुए भागवत ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति आजीविका चलाने के लिए पढ़ता है तो यह शिक्षा नहीं है. क्योंकि समाज में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां अशिक्षित लोगों ने शिक्षित लोगों को नौकरियां दी हैं.
सरसंघचालक ने कहा कि अभी उन्होंने नई शिक्षा प्रणाली का अध्ययन नहीं किया है लेकिन उन्हें पूरी आशा है कि भारतीयता के मूल्यों को शिक्षा में शामिल करने का प्रयास सभी करेंगे.
आध्यात्मिक ज्ञान देने की जरूरत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि इस धारणा को हमें बदलने की जरूरत है कि सिर्फ अंग्रेजी ज्ञान से ही अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. उन्होंने मातृभाषाओं को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अध्ययन के अन्य विषयों के साथ आध्यात्मिक ज्ञान देने की भी जरूरत है.
सम्मेलन में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक', पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण सरीखे और देश के कई नामी शिक्षाविदों ने भी भाग लिया और अपने अपने विचार रखे. कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि नई शिक्षा प्रणाली में ऐसी कई चीजें शामिल की गई हैं जिनके सुझाव वो भी लंबे समय से देते रहे हैं.
स्वयंसेवकों के सुझाव
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास संघ प्रचारक द्वारा स्थापित संस्था है. इसे स्वयं सेवकों के द्वारा ही चलाया जा रहा है. ऐसे में नई शिक्षा प्रणाली पर न्यास का भरोसा जताना स्पष्ट करता है, कि प्रस्तावित नई शिक्षा प्रणाली में संघ के विचारों को भी जरूर शामिल किया गया होगा.
पढ़ें-पार्टी नेतृत्व में नेहरू-गांधी परिवार का होना कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण: खुर्शीद
दो लाख से ज्यादा सुझाव
जानकारी के मुताबिक नई शिक्षा प्रणाली पर देश भर से दो लाख से ज्यादा सुझाव अभी तक सरकार के पास पहुंचे हैं. ऐसे में इसे लागू करने से पहले संघ समर्थित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने इस बड़े कार्यक्रम के जरिये एक मंच से सरकार तक अपना संदेश पहुंचाने का काम किया है.