नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को समाचार प्रसारक मीडिया घरानों के अलावा उद्योग जगत के भी कई लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाद करेंगे.
कोरोना संकट के बीच अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता के साथ संवाद को लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, 'कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा. 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं.'
पीएम मोदी ने जनता से सुझाव या सवाल भी आमंत्रित किए हैं. उन्होंने लिखा, 'सुझाव या सवाल...नरेन्द्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं.'