ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का आह्वान- 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' का बड़ा केंद्र बने बनारस

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 7:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. इल दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में वाराणसी के लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों की जमकर मदद की है. उन्होंने महामारी के फैलाव को रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया. उन्होंने वाराणसी को 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के एक बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों और सामाजिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में वाराणसी के लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों की जमकर मदद की है. इस महामारी के फैलाव को रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का उन्होंने आग्रह किया.

पीएम मोदी ने सहयोग और मानव सेवा का अद्भुत नजीर प्रस्तुत करने वाली विभिन्न संस्थाओं से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा, 'यह भगवान भोले शंकर का ही आशीर्वाद है कि कोरोना के इस संकट काल में भी हमारी काशी उम्मीद और उत्साह से भरी हुई है.'

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद.

वीडिया कांफ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के गायत्री परिवार ट्रस्ट के गंगाधर उपाध्याय, एचडीएफसी बैंक वाराणसी के सर्किल हेड मनीष टंडन, राष्ट्रीय रोटी बैंक की अध्यक्ष पूनम सिंह और सेंट्रल सिंधी पंचायत के पूर्व महामंत्री समाजसेवी सुरेंद्र लालवानी तथा बुनकर व सामाजिक कार्यकर्ता हाजी अनवर से सीधे संवाद किया.

प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपनी कुछ आदतें बदलने का आग्रह करते हुए कहा कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक को बाय-बाय करें और पान खाकर रास्तों पर थूकने से बचें. उन्होंने कहा, 'दो गज की दूरी, गमछे या फेस मास्क पहनना और हाथ धोने की आदत को न तो हमें छोड़ना है और न ही किसी को छोड़ने देना है. अब इसको हमारा संस्कार बना देना है.'

पढ़ें-'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' में बोले मोदी- वैश्विक पुनरुत्थान में भारत की अग्रणी भूमिका होगी

उन्होंने कोरोना को लेकर कहा कि यूपी ने न सिर्फ कोरोना की स्थिति को काबू किया है, बल्कि संक्रमण को फैलने से भी रोका है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कोरोना की आपदा इतनी बड़ी है कि इससे निबटने के लिए लगातार काम करना होगा लेकिन, संतोष कर के बैठा नहीं जा सकता. हमारे बुनकर भाई बहन हों, नाव चलाने वाले हमारे साथी हों, या व्यापारी-कारोबारी, सभी को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं. हमारा निरंतर प्रयास है कि सभी को कम से कम दिक्कत हो. बनारस भी आगे बढ़ता रहेगा.'

पढ़ें-भारत आज भी दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक: मोदी

इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने वाराणसी को 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के एक बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद कोरोना संकट काल के दौरान वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सरकारी अधिकारियों और स्थानीय लोगों के संपर्क में लगातार बने रहे और काशी का हाल-चाल लेते रहे.

पढ़ें : मार्च माह की रैंकिंग जारी, 50वें पायदान पर रहा वाराणसी

मोदी ने कहा कि सरकार के हाल के फैसलों के बाद यहां की साड़ियां, यहां के दूसरे हस्तशिल्प, यहां के डेयरी, मत्स्य पालन व मधुमक्खी पालन के व्यवसाय के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे.

उन्होंने कहा, 'लोग बाबा विश्वनाथ धाम नहीं जा पा रहे. यह भी सही है कि मानस मंदिर, दुर्गाकुंड, संकटमोचन में सावन का मेला नहीं लग पा रहा है, लेकिन यह भी सही है कि इस अभूतपूर्व संकट के समय में हमारी काशी ने डटकर मुकाबला किया है.'

पढ़ें- उज्जैन में 250 रुपये की टिकट लेने के बाद पकड़ा गया विकास दुबे, जानें पूरा घटनाक्रम

पीएम मोदी ने बनारस के विकास कार्यों को लेकर स्थानीय विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों से लंबा विचार-विमर्श किया और बाबा विश्‍वनाथ कॉरिडोर को लेकर भी जानकारियां हासिल कीं. उन्होंने कहा, 'काशी में लगभग 8 हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट पर अलग-अलग काम चल रहा है. काशी को हम आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रेरक के रूप में भी विकसित करें.'

उन्होंने आगे कहा कि जब स्थितियां सामान्‍य होंगी तो काशी में पुरानी रौनक लौट आएगी. गंगा आरती के लिए ऑडियो वीडियो स्‍क्रीन लगाने का काम, दशाश्‍वमेध घाट का सुंदरीकरण जल्‍द होगा. वह काशी को एक नए केंद्र के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि काशी को भारत के बड़े एक्‍सपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा.

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों और सामाजिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में वाराणसी के लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों की जमकर मदद की है. इस महामारी के फैलाव को रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का उन्होंने आग्रह किया.

पीएम मोदी ने सहयोग और मानव सेवा का अद्भुत नजीर प्रस्तुत करने वाली विभिन्न संस्थाओं से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा, 'यह भगवान भोले शंकर का ही आशीर्वाद है कि कोरोना के इस संकट काल में भी हमारी काशी उम्मीद और उत्साह से भरी हुई है.'

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद.

वीडिया कांफ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी के गायत्री परिवार ट्रस्ट के गंगाधर उपाध्याय, एचडीएफसी बैंक वाराणसी के सर्किल हेड मनीष टंडन, राष्ट्रीय रोटी बैंक की अध्यक्ष पूनम सिंह और सेंट्रल सिंधी पंचायत के पूर्व महामंत्री समाजसेवी सुरेंद्र लालवानी तथा बुनकर व सामाजिक कार्यकर्ता हाजी अनवर से सीधे संवाद किया.

प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपनी कुछ आदतें बदलने का आग्रह करते हुए कहा कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक को बाय-बाय करें और पान खाकर रास्तों पर थूकने से बचें. उन्होंने कहा, 'दो गज की दूरी, गमछे या फेस मास्क पहनना और हाथ धोने की आदत को न तो हमें छोड़ना है और न ही किसी को छोड़ने देना है. अब इसको हमारा संस्कार बना देना है.'

पढ़ें-'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' में बोले मोदी- वैश्विक पुनरुत्थान में भारत की अग्रणी भूमिका होगी

उन्होंने कोरोना को लेकर कहा कि यूपी ने न सिर्फ कोरोना की स्थिति को काबू किया है, बल्कि संक्रमण को फैलने से भी रोका है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कोरोना की आपदा इतनी बड़ी है कि इससे निबटने के लिए लगातार काम करना होगा लेकिन, संतोष कर के बैठा नहीं जा सकता. हमारे बुनकर भाई बहन हों, नाव चलाने वाले हमारे साथी हों, या व्यापारी-कारोबारी, सभी को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं. हमारा निरंतर प्रयास है कि सभी को कम से कम दिक्कत हो. बनारस भी आगे बढ़ता रहेगा.'

पढ़ें-भारत आज भी दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक: मोदी

इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने वाराणसी को 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के एक बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद कोरोना संकट काल के दौरान वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सरकारी अधिकारियों और स्थानीय लोगों के संपर्क में लगातार बने रहे और काशी का हाल-चाल लेते रहे.

पढ़ें : मार्च माह की रैंकिंग जारी, 50वें पायदान पर रहा वाराणसी

मोदी ने कहा कि सरकार के हाल के फैसलों के बाद यहां की साड़ियां, यहां के दूसरे हस्तशिल्प, यहां के डेयरी, मत्स्य पालन व मधुमक्खी पालन के व्यवसाय के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे.

उन्होंने कहा, 'लोग बाबा विश्वनाथ धाम नहीं जा पा रहे. यह भी सही है कि मानस मंदिर, दुर्गाकुंड, संकटमोचन में सावन का मेला नहीं लग पा रहा है, लेकिन यह भी सही है कि इस अभूतपूर्व संकट के समय में हमारी काशी ने डटकर मुकाबला किया है.'

पढ़ें- उज्जैन में 250 रुपये की टिकट लेने के बाद पकड़ा गया विकास दुबे, जानें पूरा घटनाक्रम

पीएम मोदी ने बनारस के विकास कार्यों को लेकर स्थानीय विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों से लंबा विचार-विमर्श किया और बाबा विश्‍वनाथ कॉरिडोर को लेकर भी जानकारियां हासिल कीं. उन्होंने कहा, 'काशी में लगभग 8 हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट पर अलग-अलग काम चल रहा है. काशी को हम आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रेरक के रूप में भी विकसित करें.'

उन्होंने आगे कहा कि जब स्थितियां सामान्‍य होंगी तो काशी में पुरानी रौनक लौट आएगी. गंगा आरती के लिए ऑडियो वीडियो स्‍क्रीन लगाने का काम, दशाश्‍वमेध घाट का सुंदरीकरण जल्‍द होगा. वह काशी को एक नए केंद्र के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि काशी को भारत के बड़े एक्‍सपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा.

Last Updated : Jul 9, 2020, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.