ब्रासीलिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BRICS 2019 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
इससे पहले पीएम मोदी ब्राजील पहुंचे. सम्मेलन डिजिटल अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी तंत्र को लेकर सहयोग सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने पर केंद्रित होगा.
11वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दो दिन 13-14 नवंबर को आयोजित हो रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे.
इसके अलावा पीएम ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो से मुलाकात करेंगे, जिसमें दोनों देशों में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा होगी. राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के अलावा पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी अलग से मुलाकात करेंगे.