भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा चुनाव की कुल 146 सीटों पर BJD को 113 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है. अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बीजू जनता दल ने 113 सीटों पर अच्छी स्थिति में है. इसमें से पार्टी ने छह सीटें जीत ली हैं. रात 09:30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 22 सीटें मिल सकती हैं.
चुनाव परिणाम आने के बाद नवीन पटनायक ने जनता का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वे राज्य की जनता समेत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के आभारी है.
पटनायक ने कहा कि वे खास तौर से राज्य की महिलाओं के आभारी हैं, जिन्होंने बड़ी संख्या में मतदान और चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया.
पढ़ेंः ओडिशा लोकसभा चुनाव परिणाम 2019- बीजद आगे, भाजपा को पहले से ज्यादा मिलीं सीटें
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में नवीन पटनायक को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि नवीन बाबू को एक और कार्यकाल मिलने की बधाई और शुभकामनाएं दी.