ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : भाजपा विधायक को पार्टी का नोटिस, रविकिशन ने मांगा इस्तीफा - डॉ. अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस

यूपी के गोरखपुर शहर सीट से भाजपा विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विधायक डॉ.अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्वीट कर यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद को विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी. इस बात पर सांसद रविकिशन ने विधायक से इस्तीफा मांगा है.

भाजपा विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल
भाजपा विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:30 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर की सीट से भाजपा विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं सांसद रविकिशन ने विधायक से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा अगर विधायक होने पर आपको गुस्सा आता है तो, इस्तीफा दे दीजिए.

भाजपा विधायक डॉ.अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्वीट कर यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद को विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी. इसे पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति व सिद्धांतों के विरुद्ध आचरण करने के आरोप में गोरखपुर शहर के विधायक डॉ. अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने डॉ. अग्रवाल को नोटिस जारी करते हुए कहा कि पार्टी आचरण के विरुद्ध आपके द्वारा सरकार व संगठन की छवि को धूमिल करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली जा रही है. आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. उक्त के संदर्भ में आप अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर पार्टी कार्यालय भेजने का कष्ट करें.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से गोरखपुर में एक सहायक अभियंता के तबादले का मुद्दा गर्म है. इसको लेकर भाजपा विधायक डॉ. अग्रवाल और सांसद रविकिशन आमने-सामने हैं. इस मामले में जहां सांसद के पक्ष में चार विधायक आए, वहीं इस वैचारिक युद्ध में बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान नगर विधायक के समर्थन में कूद पड़े हैं. वहीं सांसद के इस संदेश पर नगर विधायक डॉ. अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. नगर विधायक ने कहा है कि बहुत-बहुत धन्यवाद, कोई तो न्याय और सम्मान के लिए है.

दरअसल विधायक अग्रवाल ने कार्य में लापरवाही के लिए सहायक अभियंता के.के. सिंह की उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है, जिसके बाद अभियंता को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया. वहीं मौजूदा सांसद रविकिशन शुक्ला ने अभियंता को कर्मठ, विश्वसनीय बताते हुए तबादले को रोकने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा.

गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने डॉ.अग्रवाल से कहा कि अगर पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से आपको इतनी दिक्कत हो रही है तो, आप पार्टी से इस्तीफ दे दें. उन्होंने आगे कहा कि विधायक राधामोहन हमेशा पार्टी विरोधी बातों को तूल पकड़ाकर जनता को भ्रमित करने का काम करते रहे हैं. वह गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यो में बाधा पहुंचाते रहे हैं. वह अनाप-शनाप बयानों से पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास करते रहे हैं.

पढ़ें- कांग्रेस नेतृत्व संकट : आजाद बोले- चुनाव नहीं हुए तो 50 वर्षों तक विपक्ष में रहेगी पार्टी

रविकिशन के पीआरओ से जब उनका बयान सांसद के लेटरहेड पर मांगा गया तो, उन्होंने रात हो जाने का हवाला देते हुए लिखित बयान देने से मना कर दिया.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर की सीट से भाजपा विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं सांसद रविकिशन ने विधायक से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा अगर विधायक होने पर आपको गुस्सा आता है तो, इस्तीफा दे दीजिए.

भाजपा विधायक डॉ.अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्वीट कर यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद को विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी. इसे पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति व सिद्धांतों के विरुद्ध आचरण करने के आरोप में गोरखपुर शहर के विधायक डॉ. अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने डॉ. अग्रवाल को नोटिस जारी करते हुए कहा कि पार्टी आचरण के विरुद्ध आपके द्वारा सरकार व संगठन की छवि को धूमिल करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली जा रही है. आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. उक्त के संदर्भ में आप अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर पार्टी कार्यालय भेजने का कष्ट करें.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से गोरखपुर में एक सहायक अभियंता के तबादले का मुद्दा गर्म है. इसको लेकर भाजपा विधायक डॉ. अग्रवाल और सांसद रविकिशन आमने-सामने हैं. इस मामले में जहां सांसद के पक्ष में चार विधायक आए, वहीं इस वैचारिक युद्ध में बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान नगर विधायक के समर्थन में कूद पड़े हैं. वहीं सांसद के इस संदेश पर नगर विधायक डॉ. अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. नगर विधायक ने कहा है कि बहुत-बहुत धन्यवाद, कोई तो न्याय और सम्मान के लिए है.

दरअसल विधायक अग्रवाल ने कार्य में लापरवाही के लिए सहायक अभियंता के.के. सिंह की उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है, जिसके बाद अभियंता को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया. वहीं मौजूदा सांसद रविकिशन शुक्ला ने अभियंता को कर्मठ, विश्वसनीय बताते हुए तबादले को रोकने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा.

गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने डॉ.अग्रवाल से कहा कि अगर पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से आपको इतनी दिक्कत हो रही है तो, आप पार्टी से इस्तीफ दे दें. उन्होंने आगे कहा कि विधायक राधामोहन हमेशा पार्टी विरोधी बातों को तूल पकड़ाकर जनता को भ्रमित करने का काम करते रहे हैं. वह गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यो में बाधा पहुंचाते रहे हैं. वह अनाप-शनाप बयानों से पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास करते रहे हैं.

पढ़ें- कांग्रेस नेतृत्व संकट : आजाद बोले- चुनाव नहीं हुए तो 50 वर्षों तक विपक्ष में रहेगी पार्टी

रविकिशन के पीआरओ से जब उनका बयान सांसद के लेटरहेड पर मांगा गया तो, उन्होंने रात हो जाने का हवाला देते हुए लिखित बयान देने से मना कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.