गुवाहाटी: पहली बार विधायक बने भाजपा के अमीनुल हक लश्कर असम विधानसभा में बुधवार को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए. सदन में सत्तारूढ़ भाजपा के एकमात्र मुस्लिम विधायक लश्कर कछार जिले की बराक घाटी में सोनई विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.
विधानसभा अध्यक्ष एच. एन. गोस्वामी ने घोषणा की कि पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार लश्कर हैं और उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया जाता है.
राज्य में भाजपा सरकार के 2016 में सत्ता में आने के बाद से लश्कर तीसरे व्यक्ति हैं जिन्हें वर्तमान विधानसभा में उपाध्यक्ष चुना गया है. भाजपा के कृपानाथ मल्लाह के लोकसभा सांसद बनने के बाद उपाध्यक्ष पद खाली हो गया था.
दिलीप कुमार पॉल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद मल्लाह को पिछले वर्ष 18 सितम्बर को सर्वसम्मति से इस पद पर चुना गया था.
लश्कर ने उन पर विश्वास जताने के लिए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष एच एन गोस्वामी, अपनी पार्टी के सहयोगियों और विपक्षी सदस्यों का आभार जताया.