ETV Bharat / bharat

पूर्वोत्तर के लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर मिजोरम के मुख्यमंत्री ने जताई चिंता - cm mizoram on northeast people

मिजोरम के मुख्यमंत्री ने पूर्वोत्तर के लोगों पर हमलों को लेकर चिंता जताई है. इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से गौर करने और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

mizoram cm expressed concern over attacks on northeast people
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 5:46 PM IST

आइजोल : मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने कुछ राज्यों में पूर्वोत्तर के लोगों पर हमले की कथित घटनाओं और नस्ली भेदभाव के मुद्दे पर चिंता जताई. उन्होंने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के हस्तक्षेप का अनुरोध भी किया, जिससे दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो सके.

बता दें, एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पूर्वोत्तर के कुछ लोगों को किराने की एक दुकान पर कथित तौर पर घुसने से मना किया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को इस वीडियो को संलग्न करते हुए एक ट्वीट किया.

उन्होंने कहा, 'मैं इस वीडियो को देखकर बहुत दुखी और हैरान हूं. मानवता का स्तर इतना नीचे कब हो गया.'

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले पर गौर करने और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें : बिहार आने वालों के साथ हो रहे बर्ताव पर प्रशांत किशोर ने मांगा सीएम से इस्तीफा

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह से इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं.'

जोरामथांगा ने इस वीडियो में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और अरुणाचल प्रदेश के उनके समकक्ष पेमा खांडू को टैग भी किया है.

आइजोल : मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने कुछ राज्यों में पूर्वोत्तर के लोगों पर हमले की कथित घटनाओं और नस्ली भेदभाव के मुद्दे पर चिंता जताई. उन्होंने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के हस्तक्षेप का अनुरोध भी किया, जिससे दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो सके.

बता दें, एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पूर्वोत्तर के कुछ लोगों को किराने की एक दुकान पर कथित तौर पर घुसने से मना किया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को इस वीडियो को संलग्न करते हुए एक ट्वीट किया.

उन्होंने कहा, 'मैं इस वीडियो को देखकर बहुत दुखी और हैरान हूं. मानवता का स्तर इतना नीचे कब हो गया.'

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले पर गौर करने और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें : बिहार आने वालों के साथ हो रहे बर्ताव पर प्रशांत किशोर ने मांगा सीएम से इस्तीफा

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह से इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं.'

जोरामथांगा ने इस वीडियो में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और अरुणाचल प्रदेश के उनके समकक्ष पेमा खांडू को टैग भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.