हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मासूम को उसके घर से अगवा किया गया. बच्ची का नाम टी. वेश्नवी बताया जा रहा है.
बता दें, बच्ची के माता-पिता ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बच्ची के माता-पिता ने हैदराबाद लंगर हाउस पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज की है.
पढ़ें: लातेहार में दो बच्चों की हत्या, नरबलि की आशंका
गौरतलब है कि घटना की जांच के दौरान पुलिस के हाथों कुछ CCTV तस्वीरें लगी हैं. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को उसके घर से अगवा कर ले जा रहा है.
वहीं, मामले के संबंध में पुलिस का कहना है कि उन्होंने मासूम बच्ची को सुरक्षित लाने और जांच को जारी रखने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है.