नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 परिणामों के लिए मतों की गणना जारी है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता स्पष्ट नजर आ रहा है, हालांकि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार दूसरी बार विजयी हुए हैं, हालांकि वह कुछ देर पहले भाजपा प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी से पीछे चल रहे थे.
जीत के बाद सिसोदिया ने कहा कि मुझे लगता है कि यह देश में पहली बार हुआ है जब शिक्षा की जीत हुई हो. काम की जीत हुई हो.
बता दें कि मनीष सिसोदिया को 2015 विधानसभा चुनाव में पटपड़ गंज विधान सभा सीट से 28271 मतों से विजयी हुए थे.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, 'मुझे पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से फिर से विधायक बनने की खुशी है. बीजेपी ने नफरत की राजनीति करने की कोशिश की लेकिन दिल्ली के लोगों ने ऐसी सरकार चुनी जो लोगों के लिए काम करती है.'
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी गणना में आगे हो गए हैं, हालांकि कुछ देर पहले वह पीछे चल रहे थे. वह शकुर बस्ती से आप के प्रत्याशी है. पिछले विधानसभा चुनाव में वह 3133 मतों से विजयी हुए थे.
पढ़ें : दिल्ली वि. चुनाव : अंतिम परिणाम से पहले ही कांग्रेस में ब्लेम-गेम शुरू