कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती लंदन से लौटी हैं. कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर मिमी चक्रवर्ती को भी 14 दिन के लिए घर में अलग रखा जाएगा. सरकार के नियमों के मुताबिक, उन देशों से आ रहे लोगों को घर में पृथक रखा जाएगा, जहां कोरोना का असर ज्यादा है.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती के प्रेस सचिव अनिर्बान भट्टाचार्य ने बताया कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार मिमी चक्रवर्ती 14 दिनों के लिए घर पर पृथक रहेंगी क्योंकि वह आज लंदन से लौटी हैं.